Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बड़े परदे पर आने को तैयार साउथ का एक और बाहुबली से रा नरसिम्हा रेड्डी , चिरंजीवी के साथ होंगे अमिताभ बच्चन

बड़े परदे पर आने को तैयार साउथ का एक और बाहुबली से रा नरसिम्हा रेड्डी , चिरंजीवी के साथ होंगे अमिताभ बच्चन

एक्टर अमिताभ बच्चन सेरा नरसिम्हा रेड्डी की फिल्म में नजर आएंगे. उनके साथ फिल्म में नयनतारा मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का बजट 150 करोड़ का है. फिल्म को सुंदर रेड्डी डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
Amitabh Bachchan will seen SyeRaa Narsimha Reddy with Chiranjeevi
  • August 27, 2018 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. चिरंजीवी ने अपनी 151वीं फिल्म का ना केवल ऐलान कर दिया है बल्कि उसका टीजर भी लांच कर दिया है. फिल्म का नाम रखा गया है ‘सेरा नरसिम्हा रेड्डी’ इस मूवी में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे, पहले म्यूजिक एआर रहमान देने वाले थे, लेकिन अब अमित त्रिवेदी देंगे. उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नयनतारा होंगी और 150 करोड़ रुपए के बजट की इस फिल्म को प्रोडयूस कर रहे हैं उनके बेटे रामचरण तेजा. जबकि डायरेक्टर हैं सुंदर रेड्डी. ये मूवी भारतीय इतिहास के एक ऐसे गुमनाम नायक के बारे में हैं, जिसने 1857 से पहले ही अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया था, लेकिन उसका नाम देश में लोगों को नहीं पता है, खासतौर पर पूरे उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में.

अब चूंकि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में होंगे और फिल्म तेलुगू, तमिल के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी, तो ऐसे में उस गुमनाम नायक नरसिम्हा रेड्डी के बारे में लोगों को ऐसे ही पता चल जाएगा, जैसे पेशवा बाजीराव के बारे में पता चल गया है. इस वीर की कहानी 1846 की है, नरसिम्हा रेड्डी का परिवार आंध्र के रायलसीमा इलाके में कुरनूल जिले का रहने वाला था. परिवार की जमींदारी में 66 गांव आते थे, और ये अपने अधीन 2000 सैनिकों को रखते थे. उस वक्त हैदराबाद के निजाम की सरकार इस इलाके में थी.

लेकिन अंग्रेज अपना प्रभाव बढ़ाते जा रहे थे, उन्होंने निजाम से ये इलाका ले लिया और टैक्स की दरों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी. नरसिम्हा रेड्डी को ये मंजूर नहीं हुआ और उसने अंग्रेजी खजाने के सेक्रेटरी का सर काटकर खजाना लूट लिया और उसके बाद अपनी सेनाएं बढानी शुरू कर दीं. कई छोटे छोटे किले उस इलाके में बनवाए और नौजवानों को सैन्य ट्रेनिंग देनी शुरू कर दीं.

इधर अंग्रेजी सरकार ने रेड्डी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया, जो उस वक्त बड़ी रकम हुआ करती थी. अंग्रेजी दस्तों ने रेड्डी से मोर्चा लेना शुरू कर दिया, इधर रेड्डी ने कई बार उनका खजाना लूटा और कई छोटी मोटी लड़ाइयों में अंग्रेजी सेनाओं को धूल चटाई. अंग्रेजों ने उसके बीवी और बेटे को कब्जे में लेकर लाल बंगले में कैद कर दिया तो चाकू की नोक पर रेड्डी ने उसे उठा लिया.

करीब एक साल तक रेड्डी की सत्ता कायम रही और अंग्रेज उसे छू नहीं पाए, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने पैसे को लोभ में रेड्डी के ठिकानों की जानकारी अंग्रेजों को दे दी और अक्टूबर 1946 में उसे पकड़ लिया गया. उसे जंजीरों में बांधकर पूरे इलाके में पैदल परेड कराई गई, उस पर कोड़े बरसाए गए. चार महीने तक अत्याचार किए गए और बाकायदा 912 लोगों पर मुकदमा चलाकर 112 को सजा दी गई और नरसिम्हा रेड्डी को सरेआम फांसी दे दी गई और कई दिनों तक उसका सर काटकर फोर्ट की दीवार पर रखे रहने दिया ताकि लोग सबक लें और अंग्रेजों के खिलाफ सर उठाने की ना सोचें.

दो साल की हुई शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लाडली मीशा, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

Splitsvilla 11 Episode 4 Highlights: रब ने नहीं सनी लियोनी ने बनाई जोड़ी, रोहन और श्रुति आए रिलेशन में

हॉट और सेक्सी दिशा पटानी ने ब्लैक गाउन में अपनी मदमस्त अदाओं से किया फैंस को बनाया दीवाना

Tags

Advertisement