Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या है अमिताभ बच्चन की जाति? Big B का असली नाम जानकर चौंक जाएंगे

क्या है अमिताभ बच्चन की जाति? Big B का असली नाम जानकर चौंक जाएंगे

नई दिल्लीः आज अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं। अमिताभ ने बॉलिवुड में सबसे ऊंचा मुकाम हासिल किया है। अपनी एकटिंग और अंदाज की वजह से उन्हें फैंस से खूब प्यार मिलता है। अमिताभ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा में रहे हैं। लेकिन क्या […]

Advertisement
क्या है अमिताभ बच्चन की जाति? Big B का असली नाम जानकर चौंक जाएंगे
  • October 11, 2024 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः आज अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं। अमिताभ ने बॉलिवुड में सबसे ऊंचा मुकाम हासिल किया है। अपनी एकटिंग और अंदाज की वजह से उन्हें फैंस से खूब प्यार मिलता है। अमिताभ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा में रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ का असली नाम क्या है ? आमतौर पर बड़े स्टार्स की कास्ट के बारे में नही पूछा जाता, मगर आज हम आपको बिग बी की कास्ट भी बताएंगे।

ये है अमिताभ का असली नाम

अमिताभ बच्चन के पिता उत्तर प्रदेश से थे। वो कायस्थ परिवार से थे और उनकी मां सिख परिवार से थीं। अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, जिसे बाद में बदल दिया गया। अमिताभ बच्चन ने अपना नाम और सरनेम दोनों बदल लिया। उन्होंने अपना नाम इंकलाब से अमिताभ और श्रीवास्तव से बच्चन कर लिया। अमिताभ ने खुद इस बारे में बात की थी।

क्यों बदला सरनेम?

कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने बताया था कि बच्चन सरनेम उनके पिता श्री हरिवंश राय बच्चन की देन है। अमिताभ ने बताया- मेरे पिता जाति के बंधन में नहीं बंधना चाहते थे। वो आज़ाद होना चाहते थे। उन्हें बच्चन सरनेम मिला क्योंकि वो कवि थे। जब मैं अपने एडमिशन के लिए स्कूल गया तो टीचर ने मेरा सरनेम पूछा तो मेरे पिता ने मेरा सरनेम बच्चन बताया। तब से मुझे बच्चन सरनेम मिल गया। आप हमारे सरनेम से हमारी जाति का पता नहीं लगा पाएंगे। इसलिए मेरे पिता ने जानबूझकर ऐसा किया। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसे घर में पैदा हुआ और मुझे बच्चन सरनेम मिला।

ये भी पढ़ेः-  Pakistan: बलूचिस्तान में कोयला खदान पर बड़ा हमला, बंदूकधारियों ने 20 लोगों को मारा, 7 घायल

रुक जाओ मैं गर्भवती हूं…रहम की भीख मांगती रही वकील, पेट में मुक्के मारते रहे हमलावर

Advertisement