नई दिल्ली : इस साल अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. कई मायनों में ये साल सिनेमा जगत के लिए ख़ास होने वाला है. बता दें, इसी साल भारतीय सिनेमा को 110 साल हुए थे और सदी के महानायक उर्फ़ बॉलीवुड के बिग बी उर्फ़ अमिताभ बच्चन को इस धरती पर कुल […]
नई दिल्ली : इस साल अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. कई मायनों में ये साल सिनेमा जगत के लिए ख़ास होने वाला है. बता दें, इसी साल भारतीय सिनेमा को 110 साल हुए थे और सदी के महानायक उर्फ़ बॉलीवुड के बिग बी उर्फ़ अमिताभ बच्चन को इस धरती पर कुल 80 साल. इसी मौके पर आज हम आपको महानायक अमिताभ बच्चन के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी तस्वीरों को दिखाने जा रहे हैं जिसे शायद आपने आज से पहले कभी ना देखा हो. साथ ही आज हम आपको इन तस्वीरों के पीछे की कहानी भी बताने वाले हैं.
फ़िल्म ‘अभिमान’ की शूटिंग के समय ये तस्वीर ली गई है. फ़िल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी ने इस फिल्म को निर्देशित किया था. तस्वीर में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया भादुड़ी को देखा जा सकता है. फिल्म में उनका किरदार ऐसे व्यक्ति का है जो अपनी पत्नी की कामयाबी बर्दाश्त नहीं कर पाता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी साबित हुई थी जिसके गीत भी शानदार थे. यह फिल्म उनके करियर की शुरूआती हिट्स में से एक थीं.
शीर्ष निर्देशक सुभाष घई ने फ़िल्म ‘देवा’ के लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. हालांकि यह फिल्म ठंडे बास्ते में डाल दी गई जिसके पीछे का कारण आज तक सामने नहीं आया. फिल्म में अमिताभ बने थे अपराधी जिसके कई सीन्स और गाने भी शूट हो गए थे. लेकिन इस फिल्म को बंद कर दिया गया. 1980 के दशक में फिल्म को शूट किया गया था जिसके बाद दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया. जिसपर घई ने बाद में अफ़सोस भी जताया था.
इस तस्वीर में आपको अमिताभ विलेन रंजीत के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे होंगे. यह तस्वीर साल 1973 में आई फिल्म ‘बंधे हाथ’ की शूटिंग के दौरान ली गई है. फिल्म में अमिताभ का डबल रोल था लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
ये तस्वीर 1979 में आई फ़िल्म ‘जुर्माना’ के सेट से ली गई है जिसमें अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री राखी दिखाई दे रहे हैं. फ़िल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था जहां फोटो में निर्माता देबेश घोष भी दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ ने इस फिल्म में एक प्लेबॉय का रोल किया था जो कुछ अलग था. यह उन आठ फिल्मों में से एक थी जिसमें अमिताभ ने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम किया था. मुख़र्जी कभी अपनी फिल्मों का क्रेडिट नहीं लेते थे.
साल 1988 में केतन मेहता ने फ़िल्म ‘हीरो हीरालाल’ का निर्देशन किया था. इसी फिल्म के सेट से ये दुर्लभ तस्वीर ली गई थी. तस्वीर में मेहता (सबसे बायें) अभिनेत्री संजना कपूर (दायें से तीसरी), कॉमेडियन जॉनी लीवर और निर्माता गुल आनंद (सबसे दायें) दिखाई दे रहे हैं. नसीरूद्दीन शाह इस फ़िल्म के हीरो थे जो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की भूमिका में थे और उन्हें अभिनेत्री बनने आई रूपा (संजना कपूर) से प्यार हो जाता है. अमिताभ बच्चन इसी फिल्म में मेहता के साथ नज़र आए थे जहां उन्होंने बेहद छोटी सी भूमिका निभाई थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव