नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन से जुड़ी समस्याओं पर एक ट्विट किया है. अपने ट्विट में अमिताभ ने अपने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 9 के सही ढ़ंग से काम न करने पर नाराजगी जाहिर की. अमिताभ ने अन्य यूजरों से भी इस मामले में मदद मांगी. अमिताभ के इस ट्विट को शाओमी इंडिया के प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन हाथों-हाथ लेते हुए बॉलीवुड के शहंशाह को फोन बदलने की सलाह दी.
दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया कि उनके सैमसंग गैलेक्सी एस 9 के डिस्प्ले पर सैमसंग का लोगो ब्लिंक करते हुए नजर आ रहा है. फोन में आई इस खराबी के कारण अमिताभ बच्चन फोन से जुड़ा हुआ कोई काम नहीं कर पा रहे थे. बच्चन के ट्विट करते ही कई लोगों उनकी मदद में आगे आएं. अमिताभ के ट्विट पर कमेंट स्वरूप प्रतिक्रिया देने वाले लोगों में एक शाओमी इंडिया के प्रेसिडेंट भी हैं. शाओमी इंडिया के प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अमिताभ को फोन बदलने की सलाह दी.
मनु कुमार जैन ने अपने ट्विट में लिखा, “डियर अमित जी, स्मार्टफोन बदलने का समय आ गया है. आप भारत के पसंदीदा ब्रांड को ट्राई कर सकते हैं. यदि आपकी अनुमति हो तो हम आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन भेज सकते हैं. हालांकि मनु कुमार जैन की प्रतिक्रिया पर अमिताभ ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन वनप्लस के ब्रॉड एम्बेसडर हैं. लेकिन वो खुद सैमसंग गैलेक्सी एस 9 यूज करते हैं.
आम लोगों की तरह अमिताभ बच्चन भी अपने स्मार्टफोन से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं. इसकी जानकारी आज उन्होंने ट्विट करते हुए दी. हालांकि अमिताभ बच्चन के ट्विट के बाद सैमसंग के अधिकारियों ने जल्द ही उनके स्मार्टफोन की समस्या को दूर किया. जिसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने दूसरे ट्वीट में दी.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज सुबह निगम बोध घाट पर होगा. केंद्र…
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को एक संदेश…
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बॉलीवुड के एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…