बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सोमवार देर रात बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद अमिताभ बच्चन की प्रोफाइल फोटो हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी. इतना ही नहीं हैकर्स ने मुसलमानों को लेकर कड़े शब्दों में मैसेज भी पोस्ट कर दिया था. जानकारी के मुताबिक हैकर्स टर्किश बताए गए हैं. ट्विटर अकाउंट होते ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. ट्विटर पर तो मानो मीम्स की बाढ़ से आ गई और लोग जमकर पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं. #AmitabhBachchan तेजी से ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. अब तक इस हैशटैग के साथ करीब साढ़े 10 हजार ट्वीट हो चुके हैं.
फिलहाल अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक होने के बाद रीस्टोर कर दिया गया है. साथ ही हैकर्स की ओर से जो ट्वीट्स किए गए थे वे सब डिलीट कर दिए गए हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक होने से सोशल मीडिया ट्रोलर्स को मौका मिल गया और जमकर इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइये आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ यूजर्स के सोशल मीडिया रिएक्शन्स.
अमिताभ के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर रिएकशन्स की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि हैकर को सूर्यवंशम एक हफ्ते में 3 बार दिखाई गई थी.
एक यूजर ने लिखा है कि अमिताभ के अकाउंट को पाकिस्तान ने हैक किया है. भारत जहां मंगल ग्रह तक पहुंच गया वहीं पाकिस्तान हमारे ट्विटर अकाउंट्स हैक करने में लगा हुआ है.
इस यूजर के ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट ठीक करते हुए.
इस मीम को पढ़िए, जिसके मुताबिक इमरान खान बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अकाउंट उन्होंने कैसे हैक किया.
इस मौके पर लोगों ने अमिताभ बच्चन के बेटे जूनियर बच्चन यानी कि अभिषेक बच्चन को लेकर भी मीम बनाना शुरू कर दिया. जरा पढ़िए क्या लिखा है इस यूजर ने..
यूजर ट्वीट कर रहे हैं कि अब अगर गूगल पर अमिताभ बच्चन सर्च करोगे तो पाक पीएम इमरान खान की फोटो रिजल्ट में दिखाई दे रही हैं.
ट्विट पर यूजर्स पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को पाकिस्तानी हैकर्स की मदद करने के लिए धन्यवाद बोल रहे हैं.
मुंबई पुलिस के चीफ पीआरओ ने ट्वीट कर बताया कि हमें अमिताभ बच्चन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक किए जाने की खबबर मिली है. हम इस साइबर अटैक की जांच कर रहे हैं और उनका अकाउंट फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन का अकाउंट फिर से स्थापित हो गया और पहले जैसा ही दिखने लगा. हैकर्स के सारे ट्वीट गायब हो गए.
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…