Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Twitter Hacked Social Media Reactions: अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, मीम्स बनाकर यूजर्स बोले- हैकर्स को एक सप्ताह में 3 बार दिखाई गई होगी सूर्यवंशम

Amitabh Bachchan Twitter Hacked Social Media Reactions: अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, मीम्स बनाकर यूजर्स बोले- हैकर्स को एक सप्ताह में 3 बार दिखाई गई होगी सूर्यवंशम

Amitabh Bachchan Twitter Hacked Social Media Reactions: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक कर हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पिक्चर लगी दी थी. फिलहाल अमिताभ बच्चन का अकाउंट ठीक हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रह हैं. हैशटैग #AmitabhBachchan ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा है.

Advertisement
amitabh bachhan
  • June 11, 2019 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सोमवार देर रात बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद अमिताभ बच्चन की प्रोफाइल फोटो हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी. इतना ही नहीं हैकर्स ने मुसलमानों को लेकर कड़े शब्दों में मैसेज भी पोस्ट कर दिया था. जानकारी के मुताबिक हैकर्स टर्किश बताए गए हैं. ट्विटर अकाउंट होते ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. ट्विटर पर तो मानो मीम्स की बाढ़ से आ गई और लोग जमकर पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं. #AmitabhBachchan तेजी से ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. अब तक इस हैशटैग के साथ करीब साढ़े 10 हजार ट्वीट हो चुके हैं.

फिलहाल अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक होने के बाद रीस्टोर कर दिया गया है. साथ ही हैकर्स की ओर से जो ट्वीट्स किए गए थे वे सब डिलीट कर दिए गए हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक होने से सोशल मीडिया ट्रोलर्स को मौका मिल गया और जमकर इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइये आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ यूजर्स के सोशल मीडिया रिएक्शन्स.

अमिताभ के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर रिएकशन्स की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि हैकर को सूर्यवंशम एक हफ्ते में 3 बार दिखाई गई थी.

एक यूजर ने लिखा है कि अमिताभ के अकाउंट को पाकिस्तान ने हैक किया है. भारत जहां मंगल ग्रह तक पहुंच गया वहीं पाकिस्तान हमारे ट्विटर अकाउंट्स हैक करने में लगा हुआ है.

इस यूजर के ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट ठीक करते हुए.

इस मीम को पढ़िए, जिसके मुताबिक इमरान खान बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अकाउंट उन्होंने कैसे हैक किया.

इस मौके पर लोगों ने अमिताभ बच्चन के बेटे जूनियर बच्चन यानी कि अभिषेक बच्चन को लेकर भी मीम बनाना शुरू कर दिया. जरा पढ़िए क्या लिखा है इस यूजर ने..

https://twitter.com/viratfanalways/status/1138152818605416450

यूजर ट्वीट कर रहे हैं कि अब अगर गूगल पर अमिताभ बच्चन सर्च करोगे तो पाक पीएम इमरान खान की फोटो रिजल्ट में  दिखाई दे रही हैं.

https://twitter.com/_thefineguyy/status/1138177202120515585

ट्विट पर यूजर्स पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को पाकिस्तानी  हैकर्स की मदद करने के लिए धन्यवाद बोल रहे हैं.

 

मुंबई पुलिस के चीफ पीआरओ ने ट्वीट कर बताया कि हमें अमिताभ बच्चन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक किए जाने की खबबर मिली है. हम इस साइबर अटैक की जांच कर रहे हैं और उनका अकाउंट फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन का अकाउंट फिर से स्थापित हो गया और पहले जैसा ही दिखने लगा. हैकर्स के सारे ट्वीट गायब हो गए.

Tags

Advertisement