मुंबई: इस साल फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर देशभर में ख़ुशी का माहौल है. वहीं दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए दोनों ही टीम को बधाई दी है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 95वें अकादमी अवार्ड में भारत की जीत को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर कर बधाई दी है. एक्टर ने ट्वीट करते हुए फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है. सिर्फ इतना ही नहीं बिग-बी ने अपने ब्लॉग में भी इसका जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि लोग भले ही हमे कम समझते हों, लेकिन हमने ये दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं.’
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट अपनी ख़ुशी झलकते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि-‘हम जीत गए…हमने देश और देशवासियों के लिए 2 पुरस्कार जीते हैं…हम जीत गए… भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में!
फिल्म इंडस्ट्री की ओर से भारत को मिले 2 सबसे बड़े पुरस्कारों के बारे में अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी लिखा है. बिग-बी ने इस बार मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘हम जीत गए लेकिन लंबे वक़्त बाद ये पहचान हमे हासिल हुई है…आखिरकार हमने कर दिखाया है. ये दो पुरस्कार ये बताने के लिए सक्षम है कि हम किसी से कम नहीं हैं और न कभी कम थे…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…