Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी को याद करते हुए ट्विटर पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, लिखा- तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई…

श्रीदेवी को याद करते हुए ट्विटर पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, लिखा- तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई…

श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही हैं उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. श्रीदेवी के चले जाने से पूरा बॉलीवुड सदमेे में है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कैफ़ि आज़मी की शायरी पोस्ट कर श्रीदेवी को याद किया है,

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • March 1, 2018 3:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही हैं उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. बोनी कपूर ने अपनी नम आंखों ने श्रीदेवी की मुखाग्नि दी. इससे पहले श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के हस्तियां पहुंचीं. सभी ने श्रीदेवी कोे नम आंखों से विदाई दी. श्रीदेवी के अचानक यूं चले जाने से सिर्फ उनके फैन्स ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड सदमे में है. दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के चले जाने का दर्द अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. 

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को याद करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर कैफ़ि आज़मी की एक शायरी शेयर की है. कैफ़ि आज़मी की इस शायरी को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा रहने को सदा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई… इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने आगे शायरी में देहर का मतलब भी बताया. देहर का मतलब होता है दुनिया. 

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा है कि जावेद अख्तर ने उन्हें इसका मतलब श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के दौरान बताया. उन्होंने आगे लिखा है कि जावेद अख्तर ने उन्हें यह भी बताया कि यह शायरी उस वक्त लिखी गई थी जब गुरु दत्त दुनिया को छोड़कर चले गए थे, लेकिन यह आज के लिए भी एकदम उप्युक्त बैठ रही है. अमिताभ बच्चन के अलावा बोनी कपूर ने भी श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से ट्विट कर एक बहुत ही भावुक संदेश शेयर किया है. बोनी कपूर ने लिखा है कि इस दुनिया के लिए श्रीदेवी उनकी चांदनी थी, एक महान अभिनेत्री, उनकी श्रीदेवी. लेकिन मेरे लिए वह मेरा प्यार, मेरी दोस्त और मेरी बच्चियों की मां थीं और मेरी पार्टनर थीं. इसके अलावा हमारी बेटियों के लिए वह उनका सब कुछ थी. उनकी ज़िंदग़ी थी, वह धुरी थी, जिसके इर्द-गिर्द हमारा परिवार घूमा करता था.

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन में हंसते हुए नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस, फैन्स ने कुछ इस तरह निकाली भड़ास

श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से पति बोनी कपूर ने शेयर किया ये लेटर पढ़कर आपकी भी भर आएंगी आंखें

Tags

Advertisement