Advertisement

Amitabh Bachchan ने बताई बिना हेलमेट वाली वीडियो की सच्चाई, उठी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बिग बी उर्फ़ अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक तस्वीर इस समय काफी ट्रोलिंग का सामना कर रही है. इस फोटो को बिग बच्चन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वह बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया है जिसे लेकर […]

Advertisement
Amitabh Bachchan ने बताई बिना हेलमेट वाली वीडियो की सच्चाई, उठी कार्रवाई की मांग
  • May 16, 2023 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बिग बी उर्फ़ अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक तस्वीर इस समय काफी ट्रोलिंग का सामना कर रही है. इस फोटो को बिग बच्चन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वह बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया है जिसे लेकर एक यूज़र ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. अब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सफाई दी है.

अमिताभ बच्चन का जवाब

अमिताभ बच्चन ने अपनी इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई बताई है और कहा है कि ये मुंबई की सड़कों पर ऑन लोकेशन शूट के दौरान की फोटो है. उस दिन रविवार था… जहां बालार्ड एस्टेट की एक लेन पर शूटिंग करने की अनुमति मिल गई थी. अनुमति मिलने के बाद ये शूट किया गया था. ये लेन केवल 30 40 मीटर की रही होगी जिस दौरान ये फोटो ली गई है. साथ ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि बाइक राइड वाली तस्वीर में वो जिस ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं वो उनकी फिल्म का कॉस्ट्यूम ही है.

नहीं की थी सवारी

बिग बी ने ये भी क्लियर किया कि वह केवल क्रू मेंबर की बाइक पर बैठकर बस बेवकूफ बना रहे थे. वो वहां से गुजरे भी नहीं थे लेकिन उन्होंने ऐसा महसूस करवाया कि उन्होंने सफर में समय बचाने के लिए बाइक की सवारी की है. ब्लॉग में अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि भले ही उन्होंगे इस बार बाइक की सवारी नहीं कि लेकिन जरूरत पड़ी तो वो जरूर करेंगे. साथ ही वह हेलमेट लगाएंगे और सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे.

शेयर की थी तस्वीर

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बाइक पर बिना हेलमेट के नजर आ रहे है. इस तस्वीर को शेयर कर अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- सवारी कराने वाले दोस्त को शुक्रिया, आप नहीं जानते लेकिन आपने बाध्य किया और मुझे काम के स्थान पर वक्त पर पहुंचाया, तेजी से और ट्रैफिक जाम से बचाकर, शुक्रिया कैप्ड, शॉर्ट्स और पीली टी शर्ट के मालिक. अमिताभ ने तो शख्स को धन्यवाद देने के लिए पोस्ट किया लेकिन उनका ये पोस्ट उन्हीं के लिए परेशानी बन गया.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Advertisement