Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan ने चोट लगने के बाद बताया अपना हाल, कहा- ‘पट्टियां बांधे देखा होलिका दहन..’

Amitabh Bachchan ने चोट लगने के बाद बताया अपना हाल, कहा- ‘पट्टियां बांधे देखा होलिका दहन..’

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य अपडेट साझा किया है. बता दें, इससे पहले भी बिग-बी ने ब्लॉग के जरिए ही अपनी इस चोट के बारे में बताया था. अमिताभ द्वारा शेयर हुआ ब्लॉग दिग्गज एक्टर अमिताभ ने अपने फैंस के लिए ब्लॉग शेयर […]

Advertisement
Amitabh Bachchan Health Update
  • March 7, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य अपडेट साझा किया है. बता दें, इससे पहले भी बिग-बी ने ब्लॉग के जरिए ही अपनी इस चोट के बारे में बताया था.

अमिताभ द्वारा शेयर हुआ ब्लॉग

दिग्गज एक्टर अमिताभ ने अपने फैंस के लिए ब्लॉग शेयर किया है जिसमे में उन्होंने लिखा कि, “सबसे पहले.. उन सभी के लिए जो लोग मेरी चोट पर अपनी फिक्र जाहिर करते हैं, क्या मैं आपकी प्रार्थनाओं के लिए अपना आभार और प्यार व्यक्त कर सकता हूं. साथ ही अमिताभ ने कहा ‘धीरे-धीरे.. इसमें समय लगेगा.. और डॉक्टरों द्वारा जो निर्धारित किया गया है उसका पालन पूरी आस्था से किया जा रहा है.. आराम करो और सीने में पट्टी बांध लो.. सभी काम बंद हो चुके हैं और स्थिति में सुधार आने और चिकित्सा आश्वासन देने के बाद ही शुरू होगा..लेकिन सभी के लिए मेरा बहुत आभार .. ❤️”

जलसा में हुआ होलिका दहन

बता दें, बिग-बी ने अपने ब्लॉग के ज़रिए जलसा में हुए होलिका दहन के बारे में बताया. वहीं अमिताभ ने इस ब्लॉग में लिखा, “कल रात जलसा में ‘होलिका’ जलाई गई थी, होली के दिन तारीख को लेकर भ्रम हो रहा था.. अब यह हो गया है. आज होली मनाई जा रही है.. और कल.. इसलिए इस गंभीर स्थिति में जो कुछ किया जा सकता था वो नहीं किया गया..” एक्टर ने साथ ही कहा कि “मैं आराम करता हूं. लेकिन इस ख़ुशी के त्यौहार पर जश्न की मेरी शुभकामनाएं आपके संग हैं.. रंगों की बहार हो होली आपके जीवन में जीवन के बहुमुखी रंग लाए .. और बाद में .. लेकिन अभी के लिए हमेशा के जैसे मेरा आभार”.

 

गर्मी को लेकर सरकार अलर्ट! PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग

 

 

Advertisement