Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan To Rap In Badla: 102 नॉट आउट के बाद बदला में भी रैप करेंगे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan To Rap In Badla: 102 नॉट आउट के बाद बदला में भी रैप करेंगे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan To Rap In Badla: अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म बदला में रैप गाते नजर आएंगे. औकात टाइटल नाम के इस सांग में अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज में रैप करेंगे. अमिताभ बच्चन का ये रैप फिल्म के क्रेडिट लाइन के साथ चलेगा.

Advertisement
Amitabh Bachchan To Rap In Badla
  • February 28, 2019 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों गली बॉय रणवीर सिंह के रैप का जलवा है. फिल्म गली बॉय का अपना टाइम आएगा रैप बॉलीवुड में एक बार फिर रैप के ट्रेंड बढ़ावा देता दिख रहा है. बॉलीवुड के शहंशाह ने फिल्मों में रैप की इस कड़ी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म बदला में रैप गाते नजर आएंगे. औकात टाइटल नाम के इस सांग में अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज में रैप करेंगे. अमिताभ बच्चन का ये रैप फिल्म के क्रेडिट लाइन के साथ चलेगा. इस रैप के जरिए फिल्म के थ्रिलर पार्ट को कड़े शब्दों में बयां किया गया है.

फिल्म के डॉयरेक्टर सुजोय घोष ने कहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की आवाज में रैप बिल्कुल फिट बैठ रहा है. अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए सुजोय घोष ने कहा है कि शहंशाह ने उस वीडियो को और इनहैंस कर दिया है. रैप में अमिताभ बच्चन बेहद ही कूल अवतार में नजर आएंगे. इस रैप में म्यूजिक क्लींटन सेरेजो का है और रैप को कोरियोग्राफ किया है बॉस्को- सीजर ने.

फिल्म बदला में एक बार फिर अमिताभ बच्चन और तापसू पन्नू की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है. इससे पहले ये जोड़ी फिल्म पिंक में साथ दिखाई दे चुकी है. फिल्म 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. बदला एक रिवेंज थ्रिलर फिल्म है फिल्म में अमृता सिंह और मानव कौल भी अहम किरदारों में नजर आएंगें.

Shahrukh Khan Amitabh Bachchan Video: फिल्म बदला के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को बताया सबका बाप

Amitabh Bachchan Praised Alia Bhatt for Gully Boy: सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्टिंग के कायल हुए अमिताभ बच्चन, भेजे फूल और लेटर

https://www.instagram.com/p/BuT5Qo3ADW1/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BuSsesmB5cp/

https://www.instagram.com/p/BuSp3knBInS/

https://www.instagram.com/p/BuOVFvQBsVL/

Tags

Advertisement