इजरायल के प्रधानमंत्री ने गुरुवार को बॉलीवुड सितारों के साथ मुलाकात की. इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने बॉलीवुड को इजरायल आने का न्यौता दिया. गुरुवार को मुंबई में पीएम नेतन्याहू बिग बी के सेल्फी के दीवाने दिखें. पीएम बेंजामिन ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मधुर भंडारकर, विवेक ओवरॉय, करण जौहर और प्रसून जोशी से कई कलाकरों के साथ मुलाकात की. इस दौरान अमिताभ बच्चन के द्वारा ली गयी सेल्फी खुद इजरालयी प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी ट्वीटर हैंडल से शेयर की.
मुंबई. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत की 6 दिवसीय यात्रा पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी भारत आईं हुई हैं. इजारयल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को मुंबई में बॉलीवु़ड के सेलिब्रेटी के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मधुर भंडारकर, विवेक ऑबेरॉय, करण जौहर, इम्तियाज अली और प्रसून जोशी जैसे कई बड़े कलाकरों के साथ मुलाकात की. इस दौरान अमिताभ बच्चन के द्वारा ली गयी सेल्फी खुद इजरालयी प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी ट्वीटर हैंडल से शेयर की. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अंग्रेजी में एक शब्द होता है स्पीचलेस (निशब्द). जिसका आज मैं जिंदगी में पहली बार अनुभव कर रहा हूं.
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीटर पर लिखा कि वो बॉलीवुड के फैंन है. और अमिताभ बच्चन के द्वारा ली गयी सेल्फी को शेयर भी किया. गुरुवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भाषण में कहा था कि उन्हें लगता है कि वो दुनिया की बड़ी शख्सियत हैं लेकिन जब उन्हें अमिताभ बच्चन के जलवे का पता चला कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स मेरे फॉलोअर्स से 30 करोड़ ज्यादा है तब मैं स्पीचलेस हो गया.
बेंजामिन नेतन्याहू ने बॉलीवुड हस्तियों को इजरायल में आने का न्यौता दिया और निवेश की अपील की. उन्होंने कहा कि इजरायल बॉलीवुड कला को बखूबी समझता है. उन्होंने कहा कि इजरायल उन्हें तकनीक के साथ साथ रचनात्मकता का मौका दिया. हमारी तकनीक, विज्ञान और कला आपसे मिल जाएगी तो जादुई नजारा देखने को मिलेगा.