Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैमिली में लव मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन… हमारा बिटवा तो मैंगलौर से ले आया

फैमिली में लव मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन… हमारा बिटवा तो मैंगलौर से ले आया

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों को एक इवेंट में भी देखा गया था. बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' को होस्ट कर रहे हैं।

Advertisement
Amitabh Bachchan spoke on love marriage in the family...our daughter brought it from Mangalore
  • December 10, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों को एक इवेंट में भी देखा गया था. बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ को होस्ट कर रहे हैं। जहां वह खुलकर अपने दिल की बात शेयर करते हैं. एक प्रतियोगी से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे किए. वहीं उन्होंने अपने परिवार में हुई लव मैरिज का जिक्र किया है.

 

माता-पिता से बात नहीं की

 

एपिसोड के प्रतियोगी आशुतोष सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच साल तक अपने माता-पिता से बात नहीं की है क्योंकि उन्होंने प्रेम विवाह किया था और उनका परिवार इसके खिलाफ हो गया था। उनका परिवार नियमित रूप से केबीसी देखता है, इसलिए वह अपनी बात अपने परिवार तक पहुंचाना चाहते हैं.

यह सुनकर अमिताभ भावुक हो गए और कहा कि उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता फिर से उनसे बात करना शुरू कर देंगे। जिसके बाद बिग बी ने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन हम जया को शादी करके बंगाल ले आए हैं। जया बच्चन एक बंगाली परिवार से हैं। हमारा भाई सिंधी परिवार से है.

 

बहुओं की शादी की

 

हमारी बेटी श्वेता एक पंजाबी परिवार से है और हमारी बेटियां अभिषेक…ऐश्वर्या…मैंगलोर से हैं। मेरे पिता कहते थे कि हमने देश के कोने-कोने से सभी बहुओं की शादी की है। केबीसी फैंस को ये सीजन काफी पसंद आया. वहीं इस शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो इसके एपिसोड सोनी लिव पर उपलब्ध हैं।

 

ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के रिकॉर्ड पर मंडरा रहा है संकट! बेबी जॉन’ का ट्रेलर देख आप यहीं कहेंगे…

Advertisement