Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महिला दिवस पर अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से लेकर श्वेता बच्चन की फोटो शेयर कर दी बधाई, बस ऐश्वर्या नजर नहीं आईं

महिला दिवस पर अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से लेकर श्वेता बच्चन की फोटो शेयर कर दी बधाई, बस ऐश्वर्या नजर नहीं आईं

महिला दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर जया बच्चन, श्वेता नंदा, नव्या नवेली नंदा और आराध्या की तस्वीरें शेयर कर उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन इस तस्वीरों में एश्वर्या राय की एक भी फोटो अमिताभ बच्चन ने नहीं हाली जिससे फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं. फैंस अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनसे एश्वर्या राय की फोटो ना डालने पर सवाल कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 8, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आज 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक पर आम लोग अपने जीवन की हर महिला के लिए अपना प्यार जता रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर्स भी इस दिन को खास बना रही हैं अपनी पुरानी और नई तस्वीरों को शेयर कर और उन महिलाओें के प्रति अपना प्यार जता कर जो उनकी लाइफ में महत्तव रखती हैं. अमिताभ बच्चन भी इन्हीं में से एक है. अमिताभ अपने परिवार के बेहद करीब हैं. बिग बी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी बेटी श्वेता और पोती आराध्या और पत्नी जया के साथ अपनी फोटो शेयर करते हैं. आज महिला दिवस के मौके पर भी अमिताभ बच्चन ने अपनी जीवन की इन खास महिलाओं की तस्वीरें डाली हैं.

ट्विटर पर अमिताभ ने नव्या, आराध्या, बेटी श्वेता और पत्नी जया की तस्वीरें शेयर की हैं. अमिताभ ने इसके साथ कैप्शन में इन सभी महिलाओं का सम्मान किया है. लेकिन फैंस को यहां एश्वर्या राय बच्चन कही नहीं दिखी. अमिताभ ने सबकी फोटो तो डाली लेकिन लगता है बहू एश्वर्या की फोटो डालना भूल गए. फैंस को एक तरफ जहां अमिताभ का इन महिलाओं के प्रति प्यार पंसद आ रहा हैं वहीं कुछ फैंस एश्वर्या की फोटो ना डालने पर उनसे सवाल कर रहे हैं. कुछ फैंस खुद ही अमिताभ के पोस्ट पर बहु एश्वर्या की तस्वीरें डाल कर उन्हें जता रहे हैं कि वो भी उनके परिवार का हिस्सा हैं. इन तस्वीरों में एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या तो हैं लेकिन एश्वर्या के ना होने से फैंस निराश नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने इस तस्वीरों के साथ एक लिंक भी शेयर किया हैं जिसमें वह स्वच्छ भारत के साथ स्वच्छ शक्ति के बारे में लोगों को उजागर करते दिख रहे हैं.

हजारों की भीड़ से निकल अमिताभ बच्चन के घर में घुसी नन्हीं फैन, बिग बी ने शेयर की फोटो

श्रीदेवी को याद करते हुए ट्विटर पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, लिखा- तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई

जब आधी रात को स्टूडियो पहुंचे अमिताभ बच्चन ने फिल्म 102 नॉट आउट के लिए गाया बडुम्बा गाना

https://www.youtube.com/watch?v=QK5g8hFvTsA

Tags

Advertisement