Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 12 नए चेहरों के साथ 75 साल के अमिताभ बच्चन अब करेंगे कॉमेडी, फनी एक्सप्रेशन के साथ ‘लुक टेस्ट’ हुआ वायरल

12 नए चेहरों के साथ 75 साल के अमिताभ बच्चन अब करेंगे कॉमेडी, फनी एक्सप्रेशन के साथ ‘लुक टेस्ट’ हुआ वायरल

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक बिग बी की हर अदा जुदा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने चश्मा उतारकर अपनी आंखों और भौहों से अलग-अलग फेशियल एक्सप्रेशन दिए हैं. इन फेशियल एक्सप्रेशंस को देखकर लग रहा है कि वो एक्ट कर रहे हों. फिल्मों में अक्सर बिग बी बिना चश्में के ही नजर आते हैं लेकिन असल जिंदगी में आप उनको बिना चश्में के नहीं देख पाएंगे.

Advertisement
फिल्म के लिए बिग बी का लुक टेस्ट, शेयर किए फनी फोटोज
  • January 7, 2018 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और हर दिन उनकी क्रिएटीविटी देखी जा सकती है. अमिताभ ने ट्विटर पर 12 तस्वीरों वाला का एक ब्लैक एंड वाइट कोलार्ज शेयर किया है जिसमें उन्होंने चश्मा उतारा हुआ है और उनके अलग-अलग रूपों को दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने इसके साथ एक कविता भी लिखी है. अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए जानकारी दी है कि यह उनकी अगली फिल्म के लिए लुक टेस्ट के दौरान की हैं. अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा होगी.

अमिताभ की यह नई इंस्टाग्राम पोस्ट उनकी अगली फिल्म के लिए लोगों में दिलचस्पी जगा रही है. अमिताभ बच्चन जिस तरह से अपने करियर में आज भी नए-नए प्रयोग कर रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ ऐक्टिंग को आगे बढ़ा रहे हैं, वह ‘सदी के महानायक’ को बिल्कुत सही साबित कर रहे हैं. अमिताभ की बढ़ती उम्र के बावजूद वो अपने फैन्स को हमेशा नए और अलग किरदार करके उनको नए नए सरप्राइज दे रहे हैं और फैंस भी पर्दे पर लागातार उन्हें देख सकते हैं.

बड़े पर्दे पर सैकड़ो किरदार अदा कर चुके 75 साल के अमिताभ फिल्म 102 नॉट ऑउट में 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसमें ऋषि कपूर, अमिताभ के 75 साल के बेटे का किरदार निभाएंगे. खास बात यह है कि, अमिताभ और ऋषि कपूर इस फिल्म के माध्यम से 26 साल बाद बिग स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके साथ अमिताभ का ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी अहम किरदार निभा रहें है इस फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.

https://www.instagram.com/p/BdofBoDh6gm/?hl=en&taken-by=amitabhbachchan

अनुराग कश्यप की चली मनमर्जियां तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन से करवाएंगे रोमांस !

नए साल पर नव्या नवेली और दादा अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करती नजर आईं आराध्या बच्चन

https://youtu.be/QOVD_RXXPlQ

 

 

Tags

Advertisement