Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Viral Video: ट्विटर पर लौटते ही अमिताभ बच्चन को याद आया इलाहाबाद, एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए अमिताभ

Viral Video: ट्विटर पर लौटते ही अमिताभ बच्चन को याद आया इलाहाबाद, एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट और पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर दो वीडियो शेयर किए है. यह वीडियो एक गारमेंट्स कपंनी के एड का है. इस वीडियो में अमिताभ एक चड्डी-बनियान का ऐड करते हुए नजर आ रहे हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, इलाहाबाद की यादें. अमिताभ बच्चन के फैंस उनके इस पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट करने के साथ उसे शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement
एक बार फिर अमिताभ बच्चनअपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गए है.
  • February 3, 2018 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने दो दिन पहले ट्विटर छोड़ने की धमकी दी थी जिसके बाद से बिग बी के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था जिसके बाद अमिताभ सुर्खियों में आ गए थे. लेकिन अब फिर से ट्विटर पर एक्टिव सीनियर बच्चन ने आते ही दो वीडियो पोस्ट किए है जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में हैं. अमिताभ ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट किए है. दरअसल, ये वीडियो एक अंडर गार्मेंट्स कंपनी के एड का है.

वीडियो को शेयर करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि, ‘एक और याद इलाहबाद की । एक इशतहार किया ।। हाहाहाहाहाहाहाहाहाह 🙂 तो दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है, इलाहबाद की यादें ।। मेरी जन्म भूमि ।। और वहाँ की भाषा , अवधी ।। अमिताभ की इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में अमिताभ एक धोबी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. ये एड लक्स वीनस का है. अमिताभ के जरिए पोस्ट किए गए इस वीडियो को उनके फैंस काफी शेयर कर रहे हैं और उनके इस एड पर फैंस के फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, ‘गुड चमका दिया आपने इलाहाबाद को. आप सराहनीय है’. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘वाह मजा आ गया.’ अपने ट्वीट और पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहने वाले बिग बी के हाल ही में ट्विटर द्वारा उनके फॉलोवर्स कम करने की बात कही थी जिसके बाद ट्विटर ने उनसे आधिकारिक तौर पर माफी भी मांग ली और उनके फॉलोवर्स कम होने की वजह का भी खुलासा किया जिसके बाद से उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक कई पोस्ट लगातार शेयर किए. फिलहाल तो अमिताभ अपने इस नए पोस्ट की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है.

https://www.facebook.com/AmitabhBachchan/videos/1916106985089748/

https://www.facebook.com/AmitabhBachchan/videos/1916074385093008/

अमिताभ बच्चन ने फैंस को गोला दिया था, ट्वीटर पर वापस लौटे और कहा- HA HA HA

स्वैग से स्वागत के बाद ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में दिखेगा कैटरीना कैफ का जबरदस्त डांस, वीडियो देख हो जाएगा यकीन

https://www.youtube.com/watch?v=vnCZr2wjK1U

Tags

Advertisement