बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन गाड़ियों के काफी शौकीन हैं, उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और खूबसूरत गाडियां हैं जिसमें से उन्होंने करोड़ों की कार रॉल्स रॉयल फैंटम को बेच दिया है. बता दें फिल्म एकलव्य की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को रॉल्स रॉयल फैंटम गिफ्ट की थी, उस समय इस गाड़ी की कीमत 3.5 करोड़ रुपए थी. अमिताभ बच्चन ने इस गाड़ी को जमकर चलाया भी और अब उन्होंने मैसूर के
बड़े बिजनेसमैन को ये गाड़ी बेच दी है.
अमिताभ बच्चन के पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं. उनकी गाडियों के कलेक्शन में मर्सिडीज एक्स क्लास, रेंज रोवर, बेंटले जीटी और मीनी कूपर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. अमिताभ बच्चन को गाडियां चलाने का भी काफी शौक है, कई बार उन्हें शहर के बाहर गाड़ी चलाते देखा जा चुका है. वहीं बात फिल्म एकलव्य की करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन एकलव्य ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो गई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एकलव्य की भूमिका निभाई थी. अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर जैसे कलाकार नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड जगत में पूरी तरह से एक्टिव हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई थीं. अब 8 मार्च को उनकी फिल्म बदला रिलीज होने जा रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका देखने को मिलेगी.
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…