Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन ने कॉपी राइट कानून को बताया बकवास, कहा- बाबूजी के लेखन पर सिर्फ मेरा हक

अमिताभ बच्चन ने कॉपी राइट कानून को बताया बकवास, कहा- बाबूजी के लेखन पर सिर्फ मेरा हक

अमिताभ बच्चन ने पूराने कॉपीराइट एक्ट पर सवाल खड़ा किया हैं.1957 कॉपीराइट एक्ट के मुताबिक, मौलिक साहित्य, ड्रामा, म्यूजिकल काम में नियम है कि रचनाकार की मौत के 60 साल बाद तक कॉपीराइट कानून रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ को यह कानून पसंद नहीं आया है. अमिताभ ने कहा कि लेखक की रचना उनकी मौत के बाद भी हमेशा बनी रहती है.

Advertisement
Amitabh Bachchan says about 1957 copyright law to be rubbish, my father Harivansh Rai Bachchan's all literary work are mine
  • March 19, 2018 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पुराने कॉपीराइट एक्ट पर सवाल खड़ा किया हैं. अमिताभ बच्चन ने 60 साल पुराने कॉपीराइट एक्ट को बकवास बताया है. 1957 कॉपीराइट एक्ट के मुताबिक, मौलिक साहित्य, ड्रामा, म्यूजिकल काम में नियम है कि रचनाकार की मौत के 60 साल बाद तक कॉपीराइट कानून रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ को यह कानून पसंद नहीं आया है. अमिताभ ने कहा कि लेखक की रचना उनकी मौत के बाद भी हमेशा बनी रहती है. ऐसे में 60 साल की लिमिट क्या सही है? 61 साल क्यों नही लेखक की रचना पर कॉपीराइट के लिए सीमित समय नही होना चाहिए. लेखक की रचना पर हमेशा के लिए कॉपीराइट होना चाहिए ! अमिताभ बच्चन ने आगे कहा बाबूजी के लेखन पर सिर्फ मेरा हक है.

अमिताभ ने कहा ने कि मौलिक रचना लेखक की विरासत होती है और 60 साल बाद वह आम जनता की हो जाएगी. ऐसा क्यों? मेरा मानना है कि यह 1957 से शुरू हुआ है और मैं ऐसे नियम से नाराज हूं. मेरे बाबूजी की रचनाएं मेरी विरासत है और उन पर 60 साल ही नहीं बल्कि हमेशा हमेशा मेरा अधिकार रहेगा. मैं इस कॉपीराइट लॉ ना सिर्फ विरोध करता हूं बल्कि इससे असहमत हूं. क्योंकि मेरी विरासत सिर्फ मेरी है. मेरे बाबूजी की रचना का हक सिर्फ मुझे है और उनका लेखन सिर्फ मेरा है. लेखन को मै पब्लिक के साथ साझा नहीं कर सकता हूं.

फिलहाल अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई थी. अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग करने के जोधपूर में मौजूद थे. सुबह के करीब 4 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब हुई थी. अमिताभ बच्चन ने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी थी.

पूर्व PM मनमोहन सिंह पर बनने जा रही फिल्म में ये अभिनेत्री निभाएगी प्रियंका गांधी का किरदार!

रेखा मां ने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को लिखा भावुक कर देने वाला खत

मां नरगिस की मौत के तीन साल के बाद क्यों रो पड़े थे संजय दत्त

Tags

Advertisement