Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kaun Banega Crorepati 10 Episode 1: अमिताभ बच्चन ने किया कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का शानदार आगाज

Kaun Banega Crorepati 10 Episode 1: अमिताभ बच्चन ने किया कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का शानदार आगाज

Kaun Banega Crorepati 10 Episode 1: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे पर केबीसी के साथ हाजिर हैं, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी हैं. शो की पहली कंटेस्टेंट हरियाणा की एक महिला बनीं. शो में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बार भी शो की जीत की राशि 7 करोड़ रुपए हैं.

Advertisement
Amitabh Bachchan returns on tv with a KBC 10 bang
  • September 3, 2018 11:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kaun Banega Crorepati 10 Episode 1: अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट आए हैं. कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है. शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से हुई है. केबीसी की शुरुआत 2000 साल पहले हुई थी, केबीसी को शुरु हुए 18 साल पहले हो चुके हैं.

लेकिन कौन बनेगा करोड़पति को लेकर फैंस में उत्साह बरकरार है. शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने की है, शो की पहली कंटेस्टेंट हरियाणा की एक महिला बनीं. शो में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बार भी शो की जीत की राशि 7 करोड़ रुपए हैं, पिछले साल की तरह 16 सवाल है. 16 वें सवाल के जवाब देने पर 7 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस बार चार लाइफ लाइन होंगी, ऑडियंस पोल, 50-50, जोड़ीदार और एक्सपएर्ट एडवाइस.

Kaun Banega Crorepati 10 Episode 1 ऑडियंस पोल- इस लाइफ लाइन में आप ऑडियंस सवाल का जवाब पुछ सकते हैं. लोगों के पास एक रिमोट होता है जिसमें वह सवाल का सही जवाब प्रेस करते हैं. 50-50- इस लाइफ लाइन में सवाल में दो गलत जवाब हट जाते हैं. और एक सही और गलत जवाब बच जाते हैं.

जोड़ीदार लाइफ लाइन- इस लाइफ लाइन में आपका साथी आपके सवाल का जवाब देता है.

एक्सपएर्ट – इस लाइफ लाइन में एक्सपएर्ट आपके सवाल का जवाब देता है बता दें कि शो के पहले शो में जानी मानी पत्रकार एक्सपएर्ट के तौर पर आईं थी.

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को टक्कर देगा जयाप्रदा का परफेक्ट पति सीरियल, केबीसी की TRP में पड़ सकता है फर्क

सुई धागा फेम वरुण धवन और लवरात्रि के हीरो आयुष शर्मा समेत बॉलीवुड ने ऐसे मनाया जन्माष्टमी का त्योहार

चेतन भगत ने अपनी नई किताब ‘द गर्ल इन रूम 105 का प्रोमो कुछ इस तरह किया लॉन्च, देखें ट्रेलर

https://youtu.be/QzkidBgchZg

Tags

Advertisement