Advertisement

Amitabh Bachchan Rented His House : इस अभिनेत्री को बिग बी ने दिया किराये पर अपना घर, किराया सुनकर चौक जाएंगे

Amitabh Bachchan Rented His House नई दिल्ली, Amitabh Bachchan Rented His House बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़े परदे की एक नामी अभिनेत्र को अपना आलीशान घर किराये पर दिया है. जिसके एक साल का किराया सुनकर आपका भी सर चकरा जाएगा. इस अभिनेत्री को दिया है किराये पर घर अमिताभ बच्चन ने अपना […]

Advertisement
Amitabh Bachchan Rented His House : इस अभिनेत्री को बिग बी ने दिया किराये पर अपना घर, किराया सुनकर चौक जाएंगे
  • February 23, 2022 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Amitabh Bachchan Rented His House

नई दिल्ली, Amitabh Bachchan Rented His House बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़े परदे की एक नामी अभिनेत्र को अपना आलीशान घर किराये पर दिया है. जिसके एक साल का किराया सुनकर आपका भी सर चकरा जाएगा.

इस अभिनेत्री को दिया है किराये पर घर

अमिताभ बच्चन ने अपना मुंबई वाला आलीशान डुपलेक्स फ्लैट अब किराये पर दे दिया है. पर इसका किराया देने वाली और कोई नहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है. वह और कोई नहीं कृति सेनन है. बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन जल्द ही अमिताभ बच्चन के आलीशान घर में शिफ्ट होने जा रहीं हैं. खबरों की मानें तो इस घर का एक साल का किराया भी करोड़ो में है.

ये है फ्लैट

अमिताभ बच्चन के जिस घर में कृति किरायेदार के तौर पर रहने जा रहीं हैं वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड़ पर अटलांटिस बिल्डिंग में स्थित है. इस बिल्डिंग के 27 और 28 माले पर स्थित डुप्लेक्स फ्लैट्स काफी आलीशान हैं. जो अब कृति सेनन ने बिग बी से अगले 2 सालों के लिए किराये पर ले लिया है. इस बिल्डिंग के आस-पास लम्बी चौड़ी पार्किंग की सुविधा भी दी गयी है.

इतना है किराया

कृति सेनन को इस आलीशान फ्लैट के लिए हर महीने 10 लाख रूपए देने होंगे. पूरे साल के हिसाब से ये राशि 120 लाख है. अभिनेत्री ने सिक्योरिटी डिपॉज़िट के तौर पर अब तक 60 लाख रूपए भी जमा करवाए हैं. बताते चलें कि अमिताभ बच्चन ने इस फ्लैट को वर्ष 2020 में खरीदा था. उस समय इस घर की कीमत 32 करोड़ रूपए थी.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement