अमिताभ बच्चन को मुश्किल समय में याद आए ‘बाबूजी’, कहा- मन का हो तो अच्छा और न हो……

Amitabh Bachchan  नई दिल्ली : पिछले दिनों बिग बी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है। बता दें, बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं. उस वीडियो में वह […]

Advertisement
अमिताभ बच्चन को मुश्किल समय में याद आए ‘बाबूजी’, कहा- मन का हो तो अच्छा और न हो……

Jagriti Dubey

  • March 14, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Amitabh Bachchan 

नई दिल्ली : पिछले दिनों बिग बी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। डॉक्टर ने उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है। बता दें, बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है।

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं. उस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ‘मन का हो तो अच्छा…न हो तो और अच्छा…मैं हमेशा अपने बाबूजी की यह बात दोहराता रहता हूँ।’

बिग बी हुए हादसे का शिकार

बॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने घर पर आराम कर रहे हैं। बता दें पिछले दिनों फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान बिग बी हादसे का शिकार हो गए थे। तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी पसलियों में चोट बताई गई।

फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और नियमित रूप से पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने बाबूजी और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की लिखी कुछ लाइन्स को दोहराते दिखाई दे रहें हैं।

दैवीय शक्ति के बारे में ख्याल आता- अमिताभ बच्चन

बिग बी सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहते हैं, ‘मन का हो तो अच्छा…न हो तो और अच्छा…मैं हमेशा अपने बाबूजी की यह बात कहता नजर आता हूं। मैं (अमिताभ बच्चन) बहुत बार यह बात कह चुका हूं कि अगर आपके मन का हो तो अच्छा है अगर नहीं होता है तो और भी ज्यादा अच्छा है। मेरे पिता जी ने यह बात मुझे सबसे पहले बताई थी लेकिन, मुझे उनकी यह बात उस समय समझ नहीं आती थी।

मेरे बाबूजी समझाते थे कि अगर कुछ चीजें तुम्हारे हिसाब से नहीं हो रहीं तो समझो कि वो चीजें किसी दैवीय शक्ति की मर्जी से हो रही हैं और वह दैवीय शक्ति तुम्हारे बारे में कुछ बुरा नहीं सोच सकती है। तुम्हें इसका भी सम्मान करना चाहिए। ऐसे में जब कुछ चीजें मेरे हिसाब से होतीं थी तो यह ठीक रहता, नहीं होतीं तो मुझे उस दैवीय शक्ति के बारे में ख्याल आता और मैं सोचने लगता कि मुझे किसी अन्य मौके का इंतजार करना चाहिए।’

बिग बी को याद आए बाबूजी

बिग बी आगे कहते हैं, ‘जब मैं संघर्ष कर रहा था तो अपने बाबू जी से कहता था, ‘बाबूजी, जीवन में बहुत संघर्ष है। वह समझाते कि, ‘जब तक जीवन है तब तक संघर्ष तो करना पड़ेगा।’ अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘अगर हम इस सच को मान लें कि जिंदगी कभी आसान नहीं होने वाली,

कुछ न कुछ जिंदगी में होता रहेगा तो निराशा होने की बजाय हम यह समझ जाएंगे कि अगले दिन आज से ज्यादा चुनौती हैं, तो हो सकता है कुछ हमारे उम्मीदों के मुताबिक हो और हो सके न भी हो। लेकिन नई शुरुआत के लिए एक नया दिन जरूर होगा।’ बिग बी ने कहा, ‘जब भी मेरे दिमाग में बुरे ख्याल आते हैं तो यही पंक्तियां मुझे हमेशा ऊर्जावान बनाती हैं।’

यूजर्स ने कर दी कमेंट्स की बारिश

बता दें कि अमिताभ बच्चन का यह वीडियो पुराना है, जो उन्होंने आज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में कमेंट्स की बारिश कर दी है। हर कोई हरिवंश राय बच्चन की इन लाइनों को सराहता नजर आ रहा है।

एक यूजर ने लिखा, ‘क्योंकि जब हमारे मन का नहीं होता तब ईश्वर के मन का होता है जो हमारे लिए सबसे अच्छा होता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप इसी तरह हमें मोटीवेट करते रहिए।’ और अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिंदगी की यह सबसे बड़ी सीख है।’

यह भी पढ़े:

Madhuri Dixit Mother Death: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मां का निधन, वर्ली में होगा अंतिम संस्कार

Satish Kaushik Passed Away: सतीश कौशिक के अंतिम विदाई में सलमान खान की आंखें दिखी नम

Advertisement