एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद लगातार चर्चा में है. नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन ने इस पर अपनी राय देने से इनकार कर दिया था. वहीं अब फिल्म पिंक में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने तनुश्री दत्ता का खुलकर समर्थन किया है. तापसी पन्नू ने तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करते हुए कहा कि उनके साथ ये हुआ है जिसका सबूत उनके पास है. मेरा एक ट्वीट इस मामले में उनका पूरी तरह से समर्थन नहीं कर सकता था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हार्न ओके एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर गलत तरीके से छूने और छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद मी टू कैंपेन एक बार फिर सुर्खियों में है. नाना पाटेकर विवाद पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने जहां तनुश्री दत्ता का सपोर्ट किया, वहीं कुछ ने इसे तनुश्री का पबलिस्टी स्टंट कहा. प्रियंका चोपड़ा, स्वारा भास्कर, ऋचा चढ्ढा के बाद अब पिंक एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी तनुश्री का खुलकर समर्थन किया है. तनुश्री नाना पाटेकर विवाद पर उनके ट्वीट ने करने से उनके फैंस ने उन्हें ट्रॉल करना शुरु किया.
जिसके बाद अपना गु्स्सा निकालते हुए कहा कि मैनें ट्वीट इसलिए नहीं किया क्योंकि मुझे नहीं लगता मेरा एक ट्वीट इस पूरे मामले के बारे में मैंने जो महसूस किया वो उसे सही ठहरा सकता है. वह अब वापस आ गई है, और मुझे उनके इरादों पर कोई संदेह नहीं है. उनके साथ ऐसा हुआ है और इसका सबूत है. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वह 10 या 40 साल बाद अपनी आवाज़ उठाने का फैसला करती है. तापसी पन्नू के इस समर्थन के बाद एक तरफ जहां तनुश्री दत्ता के लिए कई एक्ट्रेसेस आगे बढ़कर आ रही हैं, वहीं दूसरीओर नाना पाटेकर ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस जारी कर दिया है. नाना ने अपने नोटिस में तनुश्री दत्ता को उनसे माफी मांगने के लिए कहा है. हालांकि, तनुश्री अभी भी अपनी बात पर खड़ी हुई है. हाल ही में उनका साल 2008 एक वीडियो भी सामने आया है जहां उनकी कार पर हमला होते नजर आ रहा है.
तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगे