मुंबई: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। सोमवार को उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुना गया। खास बात तो ये है कि ऋषि भारतीय मूल के हैं और ब्रिटेन में ऐसा पहली दफा हुआ है, जब किसी गैर श्वेत व्यक्ति को बतौर प्रधानमंत्री चुना गया हो। दुनिया भर की नामी हस्तियां ऋषि सुनक को बधाईयां दे रही है। इसे लेकर अमिताभ बच्चन ने भी ऋषि सुनक को बधाईयां दी है। बिग बी ने एक पोस्ट शेयर कर ब्रिटेन में सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उस पोस्ट में बिग बी ने लिखा है- भारत माता की जय। अब ब्रिटेन के पास अपने देश की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में नया वायसराय है। जो कि हमारी मातृभूमि से है। इस पोस्ट को शेयर कर बिग बी ने ब्रिटेन पर तंज कैसा है। दरअसल अंग्रेजों ने 200 साल तक भारत पर राज किया था। 200 साल शासन करने के बाद जब 1947 में अंग्रेज ब्रिटेन वापस गए तब उन्होंने देश में एक वायसराय बिठा दिया था। कैप्शन में वायसराय शब्द से बिग बी का कहना है कि देश अभी अभी आजाद हुआ है, इतने सालो से अंग्रेजों ने भारत पर राज किया। गुलामी के वक्त भारत अपने फैसले खुद नहीं ले सकता था। ऐसे में आज भारत वायसराय देश पर नजर रखेगा, जिससे नया आजाद देश आगे बढ़ सकता है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डंट ने सोमवार का पीएम पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सुनक को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…