Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Ranveer Singh Photo: पुलिस फंक्शन रिहर्सल के दौरान गले मिले अमिताभ बच्चन-रणवीर सिंह, देंखे फोटो

Amitabh Bachchan Ranveer Singh Photo: पुलिस फंक्शन रिहर्सल के दौरान गले मिले अमिताभ बच्चन-रणवीर सिंह, देंखे फोटो

Amitabh Bachchan Ranveer Singh Photo: एक्टर अमिताभ बच्चन ने रिपब्लिक डे के दौरान पुलिस फंक्शन रिहर्सल में सिंबा एक्टर रणवीर सिंह से गले मिले.इसकी फोटो सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. खुद अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर इनकी यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
amitabh-bachchan-RANVEER-SINGH
  • January 27, 2019 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर सिंबा एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा Rehearsals for the Police function and bumping into the Eclectic Ranveer. इस फोटो को उन्होंने कोलाज बना कर शेयर किया हुआ है. इस कोलाज में पहली फोटो में अमिताभ एक्टर रणवीर सिहं के साथ गले मिल रहे हैं तो दुसरी फोटो में वह अकेले खड़े हुए हैं.

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इससे पहले भी इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटो-वीडियो शेयर की हुई है.बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का सबसे पहले नाम आता है. दर्शक इन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. अमिताभ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BtHKwPWhEnc/

फिल्मों के अलावा अमिताभ राजनीति में भी काफी एक्टिव रहते हैं. यही नहीं बॉलीवु़ड में बहुत सी हिट फिल्मों को करने के बाद अमिताभ बच्चन ने सोनी टीवी पर अपना शो कौन बनेगा करोड़पति में को भी होस्ट किया. इस शो में वह बॉलीवुड से लेकर आम जनता को इस  गेम को खेलने का अवसर प्रदान करते हैं. इस शो में इन्हें काफी पंसद भी किया गया. अगर बॉलीवुड के किंग खान  शाहरुख खान की  बात करें तो ये भी अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Amitabh Bachchan On IPL Team Stake: क्रिकेट फैन अमिताभ बच्चन IPL मैचों में दर्शक ही रहेंगे, बोले- किसी टीम की हिस्सेदारी नहीं खरीदना चाहता

Amitabh Bachchan Unhappy With His Smart Phone: सैमसंग गैलेक्सी एस 9 से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, शाओमी प्रेसिडेंट ने दी फोन बदलने की सलाह

 

Tags

Advertisement