Advertisement

Amitabh Bachchan- Ranbir Kapoor Photo: ब्रह्मास्त्र के सेट पर मोबाइल फोन में घुसे नजर आए अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर

Amitabh Bachchan- Ranbir Kapoor Photo: फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक दूसरे के साथ काम कर रहे अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आ रहे है. मोबाइल फोन में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन को घुसा देख फैंस ने इनके बीच के संवाद का अनुमान लगाना शुरु कर दिया है. एक फैन का मानना है कि रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन को आलिया भट्ट की फोटो दिखा रहे हैं तो एक फैन ने कहा जब दो लेजेंड एक साथ मिल जाए.

Advertisement
Amitabh Bachchan- Ranbir Kapoor Photo: ब्रह्मास्त्र के सेट पर मोबाइल फोन में घुसे नजर आए अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर
  • October 28, 2018 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाले है. दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं, ऐसे में दोनों ज्यादा से ज्यादा समय साथ में बिताते हुए नजर आ रहे है. कभी एक दूसरे के साथ फिल्म देखते हुए अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर के साथ फोटो शेयर करते हैं, तो कभी रणबीर कपूर को प्यार से गले लगाते हुए दिख जाते है.

अब देखिएं, रणबीर कपूर कैसे अमिताभ बच्चन को मोबाइल फोन में कुछ दिखा रहे है. ऐसा लग रहा है जैसे रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन को मोबाइल फोन की नई टेक्नोलॉजी से अमिताभ बच्चन को अपडेट करवा रहे है. ब्लैक हूडी में अमिताभ बच्चन का कूल लुक तो रणबीर कपूर भी ब्लैक हूडी और ब्लू जींस में बिखेरे बालों के साथ हैंडसम नजर आ रहे हैं.

दोनो की इस जोड़ी को देख फैन्स भी काफी एक्साइटेड हो गए है. दो लेजेंड्स को एक साथ देख एक फैन तपाक से बोल उठा बहुत याराना लगता है. तो वहीं एक फैन ने रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन को फोन में क्या दिखा रहे होंगे इसी का अनुमान लगा लिया. फैन के मुताबिक, रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन को फोन में गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की फोटो दिखाते हुए बता रहे हैं इसी से मेरी शादी होने वाली है. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ आलिया भट्ट भी नजर आने वाली है. फिल्म अगले साल 2019 को रिलीज होनी तय हुई है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है.

https://www.instagram.com/p/BpeVFxblEyn/?taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bl9HOMThgnf/?taken-by=amitabhbachchan

https://www.instagram.com/p/BjpycyBBktG/?taken-by=amitabhbachchan

https://www.instagram.com/p/BjfpWCAhhPd/?taken-by=amitabhbachchan

https://www.instagram.com/p/BjfpNojBDlm/?taken-by=amitabhbachchan

https://www.instagram.com/p/BjfozuNBouT/?taken-by=amitabhbachchan

Vogue Women Of The Year Awards 2018: वोग इंडिया मैगजीन के कवर पर टॉपलेस हुईं आलिया भट्ट

Thugs Of Hindostan Suraiya Song : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का गाना सुरैय्या रिलीज, कैटरीना कैफ के सेक्सी ठुमकों पर मदहोश हुए आमिर खान

Tags

Advertisement