Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya: पोती की एक्टिंग देख BIG B का दिल हुआ बागबां

Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya: पोती की एक्टिंग देख BIG B का दिल हुआ बागबां

नई दिल्ली: धीरूभाई(Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya) अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार शाम को हुआ एनुअल डे का फंक्शन खूब चर्चा बटोर रहा है। बता दें कि इस इवेंट में अपने बच्चों को सपोर्ट के लिए बॉलीवुड के कई सितारों(Bollywood Stars) ने शिरकत की। पोती की एक्टिंग देख बीग बी को हुआ गर्व सोशल मीडिया […]

Advertisement
Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya: पोती की एक्टिंग देख BIG B का दिल हुआ बागबां
  • December 16, 2023 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: धीरूभाई(Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya) अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार शाम को हुआ एनुअल डे का फंक्शन खूब चर्चा बटोर रहा है। बता दें कि इस इवेंट में अपने बच्चों को सपोर्ट के लिए बॉलीवुड के कई सितारों(Bollywood Stars) ने शिरकत की।

पोती की एक्टिंग देख बीग बी को हुआ गर्व

सोशल मीडिया पर हर कोई आराध्या(Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya) की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। बता दें कि बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। वहीं अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती(Aaradhya) का टैलेंट देख बेहद खुश हैं और उनकी सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

मेरा छोटा बच्चा अब बड़ा हो गया है…

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में आराध्या की तरीफ करते हुए लिखा कि जल्द ही आप सभी से मिलूंगा अभी अपनी पोती आराध्य के स्कूल फंक्शन में व्यस्त हूं, हम सभी के लिए खुशी और गर्व का पल है क्योंकि स्टेज पर आराध्या बिल्कुल नेचुरल थी। मेरा छोटा बच्चा अब बड़ा हो गया है। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट भी किया और लिखा कि संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी महसूस हो रही है।

 

यह भी पढ़े: Maharashtra Priya Singh Case: मेरे प्रेमी ने मुझे जान से मारने की कोशिश की, प्रिया सिंह ने सुनाई आपबीती

Advertisement