बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन अगर किसी की एक्टिंग की तारीफ करें तो वह सितारों के लिए बड़ी बात मानी जाती है. अमिताभ बच्चन को अगर किसी अभिनेता या अभिनेत्री की एक्टिंग पसंद आती है तो वह उनकी तारीफ करने से भी नहीं हिचकते. अमिताभ बच्चन अगर किसी की एक्टिंग से प्रभावित होते हैं तो वह लेटर और फलॉवर्स बूके भेजकर स्टार्स की प्रशंसा करते हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन ने गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उनकी एक्टिंग के लिए लेटर और बूके भेजा है.
आलिया भट्ट ने खुद इंस्टाग्राम पर बूके और लेटर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लीजेंड से प्राप्त लेटर और फूल, आभारी. अमिताभ बच्चन ने आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गली बॉय के अभिनय को लेकर ये लेटर और फूल दिए. बता दें आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी को भी अमिताभ बच्चन ने अभिनय की तारीफ करते हुए पूल और बूके दिया था.
इससे पहले वह रणवीर सिंह को भी बूके दे चुके हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ कर चुके हैं. बता दें आलिया भट्ट हाईवे जैसी फिल्म के बाद एक बार फिर गली बॉय में अपने अभिनय को लेकर छाई हुई हैं. जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई. इतना ही नहीं ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…