Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Praised Alia Bhatt for Gully Boy: सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्टिंग के कायल हुए अमिताभ बच्चन, भेजे फूल और लेटर

Amitabh Bachchan Praised Alia Bhatt for Gully Boy: सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्टिंग के कायल हुए अमिताभ बच्चन, भेजे फूल और लेटर

Amitabh Bachchan Praised Alia Bhatt for Gully Boy: एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गली बॉय फिल्म में उनके अभिनय को देखते हुए लेटर और फूलों का बूके भेजा है. आलिया ने फूलों और लेटर की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और खुशी जाहिर की.

Advertisement
Amitabh Bachchan Praised Alia Bhatt for Gully Boy
  • February 23, 2019 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन अगर किसी की एक्टिंग की तारीफ करें तो वह सितारों के लिए बड़ी बात मानी जाती है. अमिताभ बच्चन को अगर किसी अभिनेता या अभिनेत्री की एक्टिंग पसंद आती है तो वह उनकी तारीफ करने से भी नहीं हिचकते. अमिताभ बच्चन अगर किसी की एक्टिंग से प्रभावित होते हैं तो वह लेटर और फलॉवर्स बूके भेजकर स्टार्स की प्रशंसा करते हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन ने गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उनकी एक्टिंग के लिए लेटर और बूके भेजा है.

आलिया भट्ट ने खुद इंस्टाग्राम पर बूके और लेटर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लीजेंड से प्राप्त लेटर और फूल, आभारी. अमिताभ बच्चन ने आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गली बॉय के अभिनय को लेकर ये लेटर और फूल दिए. बता दें आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी को भी अमिताभ बच्चन ने अभिनय की तारीफ करते हुए पूल और बूके दिया था.

इससे पहले वह रणवीर सिंह को भी बूके दे चुके हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ कर चुके हैं. बता दें आलिया भट्ट हाईवे जैसी फिल्म के बाद एक बार फिर गली बॉय में अपने अभिनय को लेकर छाई हुई हैं. जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई. इतना ही नहीं ये फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है.

https://www.instagram.com/p/BuOUHLKnJYN/

https://www.instagram.com/p/BuMQOhAHGt4/

https://www.instagram.com/p/BuMPWznHDIE/

https://www.instagram.com/p/Bt3AvOpATAT/

https://www.instagram.com/p/Bt0VTWonxV_/

Amitabh Bachchan Praised Siddhant Chaturvedi: रणवीर सिंह – विक्की कौशल के बाद गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के अभिनय ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल, तारीफ में कही ये बात

Tags

Advertisement