Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan On Shoojit Sircar: शाहरुख खान के बाद फिल्म निर्देशक शूजित सरकार बिग बी अमिताभ बच्चन के आए निशाने पर

Amitabh Bachchan On Shoojit Sircar: शाहरुख खान के बाद फिल्म निर्देशक शूजित सरकार बिग बी अमिताभ बच्चन के आए निशाने पर

Amitabh Bachchan On Shoojit Sircar: शाहरुख खान के बाद अमिताभ बच्चन के निशाने पर फिल्म निर्माता शूजित सरकार आ गए हैं. पूरा मामला ये है कि सोशल मीडिया पर शूजित ने ब्लैक हॉल की पहली तस्वीर देखने के बाद उसकी और फोटो देखने की इच्छा जताई. इसके बाद इसके जवाब में बिग बी ने कहा कि कहा कि ब्लैक हाल धरती से 300 ट्रिलियन दूर और 3.3 बड़ा है. इसके लिए हमको इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु करनी होगी.

Advertisement
Amitabh Bachchan On Shoojit Sircar
  • April 11, 2019 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बेहद ही एक्टिव रहते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहते हैं. इस बार अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्देशक शूजित सरकार के एक ट्वीट पर मजेदार कमेंट किया है. दरअसल पिछले दिनों शूजित ने अपनी अगली फिल्म ब्लैक होल की पहली तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि वह इस फिल्म की पहली पिक्चर पर विश्ववास नहीं कर पा रहे हैं और उनको इस फिल्म की बहुत सारी तस्वीरें देखनी हैं. इस ट्वीवट पर अमिताभ ने कहा ब्लैक होल धरती से 300 ट्रिलियन दूर और 3.3  से बड़ा है तो आपको अपनी फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु करनी होगी. 

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पहली बार इस तरह का हंसी से लोटपोट मैसेज नहीं किया है. इससे पहले हाल-फिलहाल में उन्होंने शाहरुख खान से सोशल मीडिया पर फिल्म बदला की सफलता की पार्टी मांगी थी. इस दौरान शाहरुख ने भी हंसी ठिठोली भरे अंदाज में कहा था कि वह इंतजार कर रहे थे कि अमिताभ जी कब पार्टी देंगे. बताते चले की फिल्म बदला शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी है इसलिए अमिताभ ने शाहरुख से इस फिल्म की सक्सेस पार्टी मांगी थी. ये फिल्म 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नु नजर आई थी. इससे पहले ये दोनों फिल्म पिंक में एक साथ नजर आ चकुे हैं. 

https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1116184761918038016

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इनकी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉए घोष कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के जरिये हो रहा है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन जल्द ही इमरान हाशमी के साथ पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे, लेकिन अभी इनकी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है. यह फिल्म अगले साल फरवरी को रिलीज होगी.

Amitabh Bachchan Emraan Hashmi Film: अमिताभ बच्चन संग पहली बार फिल्मी पर्दे पर बनेगी इमरान हाशमी की जोड़ी, थ्रिलर स्टोरी की अगले महीने से शुरू करेंगे शूटिंग

Amitabh Bachchan On Badla Silent Success: बदला की सक्सेस की मेकर्स ने नहीं की तारीफ तो निराश हुए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान ने ट्वीट कर कह दी ये बात

Tags

Advertisement