Amitabh Bachchan On IPL Team Stake: क्रिकेट फैन अमिताभ बच्चन IPL मैचों में दर्शक ही रहेंगे, बोले- किसी टीम की हिस्सेदारी नहीं खरीदना चाहता

Amitabh Bachchan On IPL Team Stake: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की क्रिकेट के प्रति दीवानगी जगजाहिर है और अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि अमिताभ बच्चन आईपीएल की किसी टीम की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन करते हुए साफ किया है कि वह आईपीएल में किसी टीम की हिस्सेदारी नहीं खरीद रहे हैं. फिलहाल बच्चन फैमिली के पास फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी और कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का मालिकाना हक है.

Advertisement
Amitabh Bachchan On IPL Team Stake: क्रिकेट फैन अमिताभ बच्चन  IPL मैचों में दर्शक ही रहेंगे, बोले- किसी टीम की हिस्सेदारी नहीं खरीदना चाहता

Aanchal Pandey

  • January 24, 2019 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः फिल्मी पीच पर अपना जवला बिखेरने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम जगजाहिर है और अक्सर खबरें चलती रहती हैं कि बिग बी जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोई टीम खरीद सकते हैं. यह खबर उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, क्योंकि अमिताभ बच्चन कई मौकों पर आईपीएल क्रिकेट मैच में दिखे हैं और उनके फैन्स की ख्वाहिश रहती है कि वे अक्सर उन्हें फिल्मी पीच से इतर क्रिकेट स्टेडियम में भी अपनी टीम का हौसला आफजाई कते देखें. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन करते हुए साफ-साफ कहा है कि वह आईपीएल की कोई टीम नहीं खरीद रहे हैं और न ही किसी टीम में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं.

  1. अमिताभ बच्चन फैमिली ने देश की दो प्रमुख स्पोर्ट्स लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी है. देश के प्रमुख फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में उनकी टीम चेन्नईयन एफसी खेलती है.
  2. वहीं प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में उनकी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का जलवा दिखता है. इन दोनों टीमों का मालिकाना हक बच्चन फैमिली के पास है.
  3. आईएसएल और पीकेएल के मैचों में अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू एश्वर्या राय समेत कई अन्य अक्सर देखे गए हैं. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बच्चन फैमिली आईपीएल में भी किसी टीम की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं.
  4. ऐसी खबरें चल रही थीं कि बच्चन फैमिली ने चेन्नई सुपर किंग्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए संपर्क किया था, लेकिन बात नहीं बनी.
  5. बाद में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स के को-ऑनर मनोज बदाले से संपर्क किया था. लेकिन इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अमिताभ बच्चन से साफ कर दिया है कि वह आईपीएल की किसी भी टीम में हिस्सेदारी नहीं खरीदेंगे.

    Koffee with Karan Season 6: बचपन में सलमान खान को दिल दे बैठी थीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन, कॉफी विद करण में किया खुलासा

Tags

Advertisement