Amitabh Bachchan On IPL Team Stake: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की क्रिकेट के प्रति दीवानगी जगजाहिर है और अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि अमिताभ बच्चन आईपीएल की किसी टीम की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन करते हुए साफ किया है कि वह आईपीएल में किसी टीम की हिस्सेदारी नहीं खरीद रहे हैं. फिलहाल बच्चन फैमिली के पास फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी और कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का मालिकाना हक है.
नई दिल्लीः फिल्मी पीच पर अपना जवला बिखेरने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम जगजाहिर है और अक्सर खबरें चलती रहती हैं कि बिग बी जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोई टीम खरीद सकते हैं. यह खबर उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, क्योंकि अमिताभ बच्चन कई मौकों पर आईपीएल क्रिकेट मैच में दिखे हैं और उनके फैन्स की ख्वाहिश रहती है कि वे अक्सर उन्हें फिल्मी पीच से इतर क्रिकेट स्टेडियम में भी अपनी टीम का हौसला आफजाई कते देखें. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन करते हुए साफ-साफ कहा है कि वह आईपीएल की कोई टीम नहीं खरीद रहे हैं और न ही किसी टीम में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं.