Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan on 26/11 Mumbai Attack: 26/11 मुंबई हमले की बरसी पर अमिताभ बच्चन बोले- जो राष्ट्र संयुक्त नहीं तो वो राष्ट्र नहीं

Amitabh Bachchan on 26/11 Mumbai Attack: 26/11 मुंबई हमले की बरसी पर अमिताभ बच्चन बोले- जो राष्ट्र संयुक्त नहीं तो वो राष्ट्र नहीं

Amitabh Bachchan on 26/11 Mumbai Attack: 26/11 मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर अमिताभ बच्चन ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा- जो राष्ट्र संयुक्त नहीं तो वो राष्ट्र नहीं. उन्होंने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट रहने की मांग की.

Advertisement
Amitabh bachchan highest tax payers in Bollywood
  • November 27, 2018 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता अमिताभ बच्चन 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 10वीं बरसी पर मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे. अमिताभ वहां मशहूर लेखक जावेद अख्तर के साथ पहुंचे. इस मौके पर अमिताभ ने एकजुटता की बात की. उन्होंने कहा, ‘एक साल पहले इसी जगह हमने कसम खाई थी कि कभी भी आतंक को पनाह नहीं देंगे और आज हम अपने इस सपने को एक बार फिर जीना चाहते हैं ताकि एकजुटता की ताकत सामने आए. अपनी आने वाली पीढ़ियों को डर मुक्त जिंदगी देने के लिए हमें एकजुट होना होगा.’

अमिताभ का कहना है कि एक देश को बनाने का मतलब है उसे एकजुट बनाएं. उन्होंने कहा, ‘आज गलत इरादे रखने वाले लोग हमारे दरवाजे खटखटा रहे हैं लेकिन हम उनसे उसी सोच के साथ नहीं लड़ सकते. हम उन्हें एकजुटता के साथ हरा सकते हैं और अभी यही जरूरी है. वो हमारे हथियारों या हमारी ताकत से नहीं डरते बल्कि वो तब डरेंगे तब हम एक साथ उनके खिलाफ खड़े होंगे. वो हमें हमारे धर्म, भाषा, राज्य और परंपराओं के आधार पर अलग करना चाहते हैं तो हमें ये बात ध्यान में रखनी होगी की जब तक हम अलग है तभी तक वो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं’.

उन्होंने कहा, ‘एकजुट होना समाजिक जरूरत नहीं बल्कि राष्ट्र बनाने का एक तरीका है. एकजुट होना ही राष्ट्र के होने का सबूत है. लेकिन अगर कोई राष्ट्र संयुक्त या एकजुट नहीं है तो माफ करें लेकिन उसे राष्ट्र भी नहीं कहा जाना चाहिए. हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसा माहौल बनाना है जिसमें गलत सोच वाले उन्हें नुकसान न कर पाएं.’

Kaun Banega Crorepati 10 Grand Finale written update: कौन बनेगा करोड़पति ने तय किया 18 साल का सफर, ग्रैंड फिनाले को लेकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, लिखा ये इमोशनल पोस्ट

Karan Johar Reply Amitabh Bachchan Contract: अमिताभ बच्चन को स्टूडियो ने भेजा 80 पेज का कॉन्ट्रेक्ट, करण जौहर ने दिया यह अनोखा जवाब

 

Tags

Advertisement