मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हाल में ही एक बड़ी दुर्घटना से बचे हैं. दरअसल पिछले हफ्ते अमिताभ बच्चन की कार की एक्सीडेंट हो गया जिसमें वो बाल बाल बचे. ये हादसा उनकी मर्सिडीज कार का पिछला पहिया अलग होने से हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादासा कोलकाता में हुआ. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने उस ट्रैवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसने मर्सिडीज उपलब्ध कराई थी.
मीडिया के मुताबिक अमिताभ बच्चन को जिस कार ट्रेवल एजेंसी ने कार उपलब्ध करवाई थी, उसे राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. क्योंकि इस कार का पिछला वाला टायर अचानक अलग हो गया. इसी कार की वजह से अमिताभ बड़ी दुर्घटना होने से बचें. इस लापरवाही से खासा नाराज राज्य सरकार ने ये कदम उठाया. बता दें बीते शनिवार अमिताभ बच्चन राज्य सरकार के आमंत्रण पर कोलकाता पहुंचे थे.
अमिताभ बच्चन 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए कोलकाता पहुंचे थे. ये हादसा तब हुआ जब अमिताभ मुंबई लौटने के लिए हवाई अड्डा जा रहे थे. तो डुफ्फेरिन रोड पर वाहन से उसका पीछे वाला पहिया अलग हो गया, जिसकी वजह से कार ने अपना नियंत्रण खो दिया. मीडिया के अनुसार इस गाड़ी का फिटनेस सर्टिफेकेट पहले ही एक्सपायर हो गया था, इसके बावजूद इस गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था इसलिए ये हादसा हुआ.
गौरतलब है कि आजकल अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म ऐसा पहली बार होगा कि आमिर और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 9 नवंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-मेनका गांधी के ससुराल छोड़ने की रात कैसे सास-बहू के बीच आ गए अमिताभ बच्चन!
ये भी पढ़ें-चिल्ड्रेन डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने साझा की अपने बचपन की ये तस्वीर
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…