नई दिल्ली : राजू श्रीवास्तव ने 42 दिनों की लड़ाई के बाद अपना शरीर त्याग दिया. महज 58 वर्ष की उम्र में कार्डियक अटैक की वजह से उनका निधन पूरे देश के लिए बेहद दुखी और हैरान कर देने वाला है. उन्होंने अपने जीवन में करोड़ों लोगों के चेहरे पर हंसी के ठहाके लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जब भी भारत के तमाम लेजेंड कॉमेडियन की बात की जाती है उनका नाम पहले ही आता है और आता रहेगा. लेकिन राजू के संघर्ष भरे जीवन से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा कनेक्शन है. इस बात को उन्होंने खुद कबूला था. क्या है ये कनेक्शन आइए बताते हैं.
राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भइया से भले ही फेमस हुआ हो लेकिन उनकी अमिताभ बच्चन की मिमक्री को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है. अमिताभ बच्चन से वह कितना प्रभावित थे इस बात को देश का बच्चा-बच्चा जानता है. राजू श्रीवास्तव ने एक बार खुद इस बारे में बात की थी कि जब वह मुंबई में अपना सपना पूरा करने आए थे तो उन्हें अमित जी की मिमिक्री के अलावा और कुछ नहीं आता था. इतना ही नहीं अमिताभ के फैन होने के कारण उन्हें अमित जी के फिल्मों के सभी डायलॉग्स भी याद रहा करते थे. वह इस बात को भी कबूलते हैं कि अमिताभ बच्चन की वजह से ही उन्हें उनका पहला काम मिला था. उन्होंने अपनी और बच्चन साहब की पहली मुलाकात का भी एक किस्सा सुनाया था.
बचपन से ही राजू काफी टैलेंटेड थे. स्कूल के दिनों में उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था उन्हें बस 15 अगस्त और 26 जनवरी का इंतजार रहता था. ऐसे में स्कूल के प्रोग्राम हुआ करते थे जिसमें राजू इंदिरा गांधी की नकल करते थे. लेकिन बचपन में उन्होंने एक बार शोले फिल्म देखी थी. वह बताते हैं कि उस दिन के बाद वह अचानक अमिताभ बच्चन के स्टाइल में बात करने लगे और वह उनके सबसे बड़े फैन भी बन गए.
मुंबई में जब राजू आए तो उन्हें बैंड में काम मिला. उस दौर में राजू कुछ करना तो चाहते थे लेकिन उन्हें कोई काम नहीं आता था सिवाए अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के. कमाल की बात ये थी कि उस समय देवानंद, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश, शत्रुघ्न सिन्हा की मिमिक्री करने वाले बहुत थे लेकिन अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने वाला कोई नहीं था. बस इसी के बाद से राजू को उनकी मिमिक्री के लिए काम मिलने लगा. पहली बार उन्हें अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए 50 रुपए मिले थे.
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो आजकल वायरल हो रहा है। इस…
बिहार के सुपौल जिले की फैमिली कोर्ट ने सोमवार, 16 दिसंबर को फेमस सिंगर उदित…
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…