Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन ने डब्बू रत्नाणी के लिए करवाया फोटोशूट, 75 वर्षीय अमिताभ के सामने सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान सब फेल…

अमिताभ बच्चन ने डब्बू रत्नाणी के लिए करवाया फोटोशूट, 75 वर्षीय अमिताभ के सामने सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान सब फेल…

75 वर्षीय अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एक्टिव अभिनेता है. अमिताभ बच्चन ने मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नाणी के लिए नया फोटोशूट करवाया है.

Advertisement
Amitabh Bachchan health
  • December 28, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: 75 वर्षीय महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एक्टिव अभिनेता है. अमिताभ बच्चन का जलवा आज भी बॉलीवुड में सिर चढ़ कर बोलता है. यही वजह है कि आज भी अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक नया फोटोशूट करवाया है. अमिताभ बच्चन ने यह नया फोटोशूट मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नाणी  के लिए करवाया है.

जी हां बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने डब्बू रत्नाणी के लिए नया फोटोशूट करवाया है. इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के इस पड़ाव को पीछे छोड़ जवानी के दिनों की तरह डेसिंग और बेहद स्मार्ट लग रहे हैं.  डब्बू रत्नाणी के लिए करवाए गए इस फोटोशूट में अमिताभ बच्चन पर्पल कलर के शूट बूट में नजर आ रहे हैं.

पर्पल कलर के शूट पर ब्लू रंग के सनग्लास पहने अमिताभ बच्चन और भी स्टाइलिश लग रहे हैं. इस दौरान अमिताभ एक साइकिल के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं. मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नाणी के लिए किए गए इस फोटो शूट में अमिताभ बच्चन की इस फोटो को Filmfare मैगजीन ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. बता दें कि बॉलीवुड के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपना कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं ट्विटर पर तो फॉलोवर्स के मामले में अमिताभ बच्चन ने सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे सभी बड़े स्टार्स को काफी पीछे छोड़ दिया है. अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 3.15 करोड़ फॉलोअर्स के फॉलोवर्स हैं.

https://www.instagram.com/p/BdPznxnnyPo/?hl=en&taken-by=dabbooratnani

 

Twitter ने हाल ही में 2017 के जो ट्रेंड जारी किए हैं उनमें भी बताया गया है कि 2017 में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली बॉलीवुड हस्ती कौन है? Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन का कब्जा कायम है.

2017 में ट्विटर पर सबसे हिट रहे शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत ये 10 हीरो

Hichki first poster: एक अगल अंदाज में नजर आईं रानी मुखर्जी, स्कूली बच्चों का भी दिखा टशन

https://youtu.be/lKmgWCN2rLk

Tags

Advertisement