बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज आज से हो चुका है. इस बीच बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रही जयाप्रदा का डेब्यू सीरियल परफेक्ट पति का भी आगाज हुआ है. दोनों शो की टाइमिंग एक ही है. एंड टीवी चैनल पर 3 सितंबर से जयाप्रदा का सीरियल परफेक्ट पति शुरू हुआ तो वहीं अमिताभ बच्चन के शो केबीसी की भी यही टाइमिंग है. इसका अर्थ यह है कि इसका प्रभाव टीआरपी पर तो शत प्रतिशत पड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि दोनों अपने समय के दिग्गज रह चुके हैं और दोनों का एक समय पर शो आने से फिल्ममेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. परफेक्ट पति और कौन बनेगा करोड़पति एक ही समय पर प्रसारित होगा जिसका असर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी पर पड़ सकता है. क्योंकि अगर जयाप्रदा जैसी बड़ी हीरोइन का सीरियल नहीं होता तो सभी दर्शक महानायक को देखना पसंद करते. बता दें परफेक्ट पति सीरियल में जयाप्रदा सास की भूमिका में नजर आएंगे. रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत अजमाने जा रही हैं.
वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. ट्वटिर पर केबीसी ट्रेंड करने लगा है. जहां हजारों फैंस ने कौन बनेगा करोड़पति शो से जुड़ी फोटो और खबरें शेयर की हैं. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 में हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे. इसका मतलब ये है कि केबीसी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक प्रसारित होगा. ये सिलसिला 12 हफ्ते तक चलेगा और कुल 60 एपिसोड आएंगे.
केबीसी 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…