अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को टक्कर देगा जयाप्रदा का परफेक्ट पति सीरियल, केबीसी की TRP में पड़ सकता है फर्क

जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति शो का जोर शोर है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जयाप्रदा का सीरियल परफेक्ट पति का आगाज हुआ है. जिसका असर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी पर पड़ सकता है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को टक्कर देगा जयाप्रदा का परफेक्ट पति सीरियल, केबीसी की TRP में पड़ सकता है फर्क

Aanchal Pandey

  • September 3, 2018 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज आज से हो चुका है. इस बीच बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रही जयाप्रदा का डेब्यू सीरियल परफेक्ट पति का भी आगाज हुआ है. दोनों शो की टाइमिंग एक ही है. एंड टीवी चैनल पर 3 सितंबर से जयाप्रदा का सीरियल परफेक्ट पति शुरू हुआ तो वहीं अमिताभ बच्चन के शो केबीसी की भी यही टाइमिंग है. इसका अर्थ यह है कि इसका प्रभाव टीआरपी पर तो शत प्रतिशत पड़ सकता है.

बताया जा रहा है कि दोनों अपने समय के दिग्गज रह चुके हैं और दोनों का एक समय पर शो आने से फिल्ममेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. परफेक्ट पति और कौन बनेगा करोड़पति एक ही समय पर प्रसारित होगा जिसका असर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी पर पड़ सकता है. क्योंकि अगर जयाप्रदा जैसी बड़ी हीरोइन का सीरियल नहीं होता तो सभी दर्शक महानायक को देखना पसंद करते. बता दें परफेक्ट पति सीरियल में जयाप्रदा सास की भूमिका में नजर आएंगे. रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत अजमाने जा रही हैं.

वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. ट्वटिर पर केबीसी ट्रेंड करने लगा है. जहां हजारों फैंस ने कौन बनेगा करोड़पति शो से जुड़ी फोटो और खबरें शेयर की हैं. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 में हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे. इसका मतलब ये है कि केबीसी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक प्रसारित होगा. ये सिलसिला 12 हफ्ते तक चलेगा और कुल 60 एपिसोड आएंगे.

केबीसी 2018: जानें कब, कहां और कैसे देखें अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति

KBC 2018 Jio Chat App: जियो यूजर्स के लिए शानदार मौका, घर बैठे इस तरह खेल सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति

https://www.youtube.com/watch?v=yEjsISUjDVc

Tags

Advertisement