Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Show KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीतने वाले अविनाश कुमार तिवारी बोले- ये मेरा स्लमडॉग मिलेनियर पल

Amitabh Bachchan Show KBC 10: कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीतने वाले अविनाश कुमार तिवारी बोले- ये मेरा स्लमडॉग मिलेनियर पल

Amitabh Bachchan Show KBC 10: छोटे पर्दे के बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति 10 (केबीसी 10) में द्वारका के रहने वाले अविनाश कुमार तिवारी ने 50 लाख रुपये जीते हैं. अविनाश कहते हैं कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का समय उनके लिए स्लमडॉग मिलेनियर के पल जैसा था.

Advertisement
Amitbabh bachchan KBC 10 contestant Avinash Kumar Tiwari
  • November 1, 2018 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Amitabh Bachchan Show KBC 10: सोनी चैनल पर आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति 10 में द्वारका के रहने वाले अविनाश कुमार तिवारी ने 50 लाख रुपये जीते हैं. केबीसी 10 का यह एपिसोड मंगलवार-बुधवार को प्रसारित हुआ था. पेशे से क्वालिटी कंट्रोलर अविनाश फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के समय अपने हॉट सीट के लिए हुए चयन के बारे में बताते हैं कि वह पल उनका स्लमडॉग मिलेनियर पल था. एक पल के लिए सब कुछ थम सा गया था. सवाल उनके फील्ड से जुड़ा था इसलिए वह इसका बहुत ही कम समय में जवाब देने में सफल हो गए.

अविनाश कुमार तिवारी मंगलवार को केबीसी शो की हॉट सीट पर बैठे थे. वह 50 लाख रुपये जीत चुके थे. बुधवार को उनसे एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया. सही जवाब नहीं मालूम होने पर उन्होंने 50 लाख रुपये पर गेम क्विट कर लिया. अगर वह सही जवाब दे देते तो वह इस सीजन के दूसरे करोड़पति होते. इससे पहले असम की बिनीता जैन एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं. अविनाश कहते हैं कि वह एक बार फिर अमिताभ बच्चन से मिलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें देखने की हसरत अभी पूरी नहीं हुई है. वह अपने हाथ को कभी धोना नहीं चाहते क्योंकि सदी के महानायक ने उनसे हाथ मिलाया था.

बताते चलें कि अविनाश कुमार तिवारी पेशे से गुरुग्राम की एक कपड़ा फैक्ट्री में क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर तैनात हैं. वह द्वारका सेक्टर 23-बी के LIG फ्लैट में अकेले रहते हैं. अविनाश की पत्नी रुचि कुमारी रांची में नौकरी करती हैं. उनकी शादी को पांच साल हो गए हैं और इन पांच वर्षों में वह अपनी पत्नी के साथ महज कुछ ही दिन बिता पाए हैं. केबीसी को अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहम बताने वाले अविनाश कहते हैं कि अब उनकी पूरी दुनिया बदल जाएगी. वह इन पैसों से परिवार की मदद करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि अब उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बदल जाएगी. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होता है.

Kaun Banega Crorepati 10: केबीसी के मंच पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के खुदाबक्श अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे फिरंगी आमिर खान से करेंगे सवाल

 

Tags

Advertisement