Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 6 जून से शुरू हो रहा है केबीसी का रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने के ये हैं रास्ते

6 जून से शुरू हो रहा है केबीसी का रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने के ये हैं रास्ते

सोनी टीवी पर पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. हर सीजन की तरह यह सीजन भी बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करने जा रहे हैं. केबीसी 10 के रजिस्ट्रेशन 6 जून से शुरु हो जाएगा. अगर आप भी हॉट सीट पर बैठकर केबीसी खेलना चाहते हैं तो एक आपको एक तय प्रक्रिया से गुजरना होगा. हम आपको बता रहे कि आप कैसे केबीसी सीजन 10 का हिस्सा बन सकते हैं?

Advertisement
kbc season 10
  • May 23, 2018 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टेलीविजन के पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ही इस सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं. 6 जून से केबीसी 10 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा वहीं अगस्त से शो शुरू होगा.ऐसे में अगर आप भी अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर केबीसी खेलकर करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको एक तय प्रक्रिया का पालन करना होगा. हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताने जा रहे हैं कि आप कैसे केबीसी सीजन 10 का हिस्सा बनते हुए अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ सकते हैं?

KBC में हिस्सा लेने के लिए आपको 6 जून से सोनी टीवी पर हर रात 8:30 बजे अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देना होगा. गेम शो में खुद को रजिस्ट्र करने के लिए यह पहला चरण होगा. आप एसएमएस, आईवीआरएस और सोनी लाइव ऐप के माध्यम से सही जवाब देकर खुद का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 20 जून तक गेम शो में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन खुले रहेंगे. जो भी शख्स पूछे गए अधिकतर सवालों के जवाब देगा उसे ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.

गौरतलब है कि केबीसी का दसवां सीजन 6 हफ्तों तक चलेगा जिसके 30 एपिसोड होंगे. केबीसी शो एक एपीसोड होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन तीन करोड़ रुपए लेंगे. केबीसी का सिर्फ सीजन 3 छोड़कर सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं. इस गेम शो में सबसे पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्सट के तहत कुछ प्रतिभागियों में से एक प्रतिभागी का चुनाव किया जाता है. जिसके बाद वह अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलने के लिए हॉट सीट पर बैठ जाता है. इस शो के दौरान प्रतिभागी गेम के नियम के तहत तय सामान्य ज्ञान के सवालों के सही जवाब देने होते हैं. सभी सवालों के अनुसार, प्रतिभागी राशि जीतता है. तो ऐसे में अगर आपको अपने सामान्य ज्ञान पर है पूरा विश्वास तो 6 जून से देना शुरू कर दें अमिताभ बच्चन के सभी सवालों के ठीक जवाब.

Video: अमिताभ बच्चन ने अंबानी के बच्‍चों ईशा-अनंत-आकाश अंबानी के साथ खेला KBC, पूछे ये सवाल

पल्लू लटके पर जमकर थिरकीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, मां जया बच्चन ने उतारी नजर

https://www.youtube.com/watch?v=-GKcf599Nok

 

Tags

Advertisement