Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन ने फैंस को गोला दिया था, ट्वीटर पर वापस लौटे और कहा- HA HA HA

अमिताभ बच्चन ने फैंस को गोला दिया था, ट्वीटर पर वापस लौटे और कहा- HA HA HA

अमिताभ बच्चन के फैंस खुश हो जाएं. अमिताभ एक बार फिर से ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने एक बार फिर से बड़ा सा मैसेज लिख अपने फैंस के बीच वापसी कर ली है.  अमिताभ बच्चन ने वापसी के बाद अपने पहले मैसेज में लिखा, 'हा हा हा हा, सोशल मीडिया तुम आनंद हो, एक बार फिर से ट्वीट और फॉलोअर्स को फॉलो कर रहा हूं'. आपको बता दें गुरुवार को अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ऑफ लिख दिया जिसके बाद उनके फैंस बेचैन हो उठे थे.

Advertisement
AMITABH BACHCHAN
  • February 2, 2018 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहनशाह हैं ये बात उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दी. गुरुवार को जब बिग बी ने ट्विटर को अलविदा कहा तो उनके फैंस बेचैन हो उठे हर कोई अमिताभ को ट्वीट पर ट्वीट करने लगा. हर किसी के दिमाग में ये कौंधने लगा कि आखिर क्या वजह है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अलविदा कह दिया, लेकिन खुश हो जाईए अमिताभ एक बार फिर से ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने एक बार फिर से बड़ा सा मैसेज लिख अपने फैंस के बीच वापसी कर ली है. 

अमिताभ बच्चन ने वापसी के बाद अपने पहले मैसेज में लिखा, ‘हा हा हा हा, सोशल मीडिया तुम आनंद हो, एक बार फिर से ट्वीट और फॉलोअर्स को फॉलो कर रहा हूं’  खैर अब बिग बी ने ट्वीटर पर वापसी कर ली है जो हर मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करते रहिए क्योंकि अमिताभ बच्चन यहां पर काफी एक्टिव रहते हैं. सामाजिक से लेकर बॉलीवुड से जुड़े हर मुद्दे पर वो अपनी बात रखते हैं. 

आपको बता दें  ताजा आंकडों के मुताबिक अमिताभ के प्रशंसकों की संख्‍या 39,901,349 है, तो शाहरुख खान के प्रशंसकों की संख्‍या 32,939,375 है. देखा जाए तो दोनों के फॉलोअर्स में बहुत अंतर नहीं है. अमिताभ के ट्विटर से अलविदा कहने की वजह शाहरुख खान को ही माना जा रहा था. क्योंकि अमिताभ ने लिखा था तुमने मेरे प्रशंसकों की संख्या कम कर दी है. बस इसी बात को लेकर सबसे दिमाग की सुई शाहरुख पर जा अटकी की उनकी वजह से ही अमिताभ ने सोशल मीडिया को नमस्ते कर दिया. 

अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को अलविदा कहते ही सोशल मीडिया पर उमड़ा फैंस का दुख

क्या शाहरुख खान के डर से अमिताभ बच्चन ने कह दिया ट्विटर को अलविदा?

 

 

Tags

Advertisement