नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन इस साल पूरे 80 साल के हो गए हैं. उनके जीवन के कई ऐसे किस्से आपने उनके जन्मदिन पर सुने होंगे. लेकिन कई किस्से आज भी फैंस और दुनिया नहीं जानती है जिनका ज़िक्र अक्सर अमिताभ बच्चन अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में करते नज़र आते हैं. इस बार […]
नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन इस साल पूरे 80 साल के हो गए हैं. उनके जीवन के कई ऐसे किस्से आपने उनके जन्मदिन पर सुने होंगे. लेकिन कई किस्से आज भी फैंस और दुनिया नहीं जानती है जिनका ज़िक्र अक्सर अमिताभ बच्चन अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में करते नज़र आते हैं. इस बार भी उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले बिग बी एक समय पर सिनेमा घरों के फर्श पर बैठकर फिल्में देखा करते थे वो भी बिना टिकट लिए.
हाल ही में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ ने अपनी जिंदगी का एक अनसुना किस्सा साझा किया है. उनकी ये बात जानकर तो आपको भी उनकी सादगी के मुरीद हो जाएंगे. दरअसल हाल ही में शो में ऊंचाई फिल्म की स्टारकास्ट ने शिरकत की. जहां अनुपम खेर और नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आए. इसी बीच तीनों स्टार्स ने अपने-अपने मस्ती और स्पेशल मोमेंट्स को याद किया. जहां अमिताभ बच्चन ने ये दिलचस्प किस्सा सुनाया.
बिग बी ने बताया कि जब वह होस्टल में थे तो उस समय उनके पास पैसों की कमी हुआ करती थी. उनके पास सिनेमा हॉल जाने एक के पैसे नहीं होते थे. लेकिन वह फिल्मों के शौक़ीन थे तो वह सिनेमा के सेक्रेटरी से रिक्वेस्ट करते थे कि वो उन्हें फर्श पर बैठकर फिल्म देखने दे. अमिताभ के शब्दों में- सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के मेरे पास पैसे नहीं होते थे. ऐसे में जमीन पर बैठकर बिना टिकट लिए ही फिल्में देखा करता था. जिसे सुनकर शो में बैठा हर कोई हैरान हो गया और हर कोई सादगी को लेकर अमिताभ बच्चन की तारीफ करने लगा.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला