बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया है. अमिताभ हिंदी फिल्म जगत के सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने साल 2018-19 में 70 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. यह अब तक किसी बॉलीवुड स्टार के टैक्स पेमेंट में सबसे ज्यादा है. देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में वे अपनी जिम्मेदारी कभी नहीं भुलते हैं. अमिताभ बच्चन समय-समय पर समाज और देश हित के लिए भी काम करते हैं. हाल ही में बिग बी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के हर परिवार को 10 लाख रुपये दान किए थे.
अमिताभ ने केंद्र सरकार से पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के घर के पते और परिवार वालों के नंबर मांगे थे. ताकि वे सीधे शहीदों के परिवार को डोनेट कर सकें. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने बिहार के मुजफ्फरपुर में 2,084 किसानों के लोन भी चुकाए थे.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ‘बदला’ फिल्म में दिखाई दिए. यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी. 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है. इस फिल्म को शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. साथ ही सुजोय घोष ने इसे डायरेक्ट किया है. अमिताभ बच्चन के साथ बदला मूवी में तापसी पन्नू की एक्टिंग की भी तारीफ की गई.
दो दिन पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच बदला की सक्सेस पार्टी के मुद्दे पर ट्विटर पर खट्टी-मीठी नोंक-झोंक हुई. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा था कि बदला के प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए वक्त नहीं है. इस पर शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि वे फिल्म की सक्सेस पार्टी के लिए अमिताभ का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में काम उन्होंने किया और सक्सेस भी उनकी वजह से हुई तो पार्टी भी उन्हें ही देनी चाहिए.
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…