नई दिल्ली. साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के स्टार कमल हासन ने राजनीति में एंट्री मार ली है. कमल हासन ने 21 फरवरी 2018 का आधिकारिक रूप से राजनीति जीवन की शुरुआत की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केरल के मुख्यमंत्री विजयन पिनाराई जैसे मेहमानों के सामने कमल हासन ने अपनी पार्टी मक्कल नीथि मय्यम की घोषणा की. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कमल एक पहले एक्टर नहीं हैं जो एक्टिंग की दुनिया से राजनीति की दुनिया में कदम रखा है. हम आपको ऐसे स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जो फिल्मों की दुनिया से राजनीति में आए.
1. हेमा मालिनी– बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहलाई जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में की. हालांकि हेमा ने 2004 में राजनीति करियर की शुरूआत की. तब से अभी तक हेमा भारतीय जनता पार्टी में हैं. उन्होंने 2014 में वो मथुरा से बीजेपी सांसद चुनी गयी.
2. धर्मेंद्र- बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय सबकी तूती बजाने वाले धर्मेंद्र ने राजनीति में भी कदम रखा था. 2004 में धर्मेंद्र भाजपा से चुनाव लड़े. ये चुनाव उन्होंने राजस्थान के बीकानेर से लड़ा.
3. जया बच्चन– मोस्ट लीजेंड जया बच्चन ने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड के महानायक की पत्नी जया बच्चन ने अपना फिल्मी करियर छोड़ राजनीति करियर की शुरुआत कर दी. जया सपा पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं. वो तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.
4. अमिताभ बच्चन- बॉलीवुड पर पिछले कई दशकों से राज करने वाली अमिताभ बच्चन ने भी राजनीतिक करियर को हवा दी थी. हालांकि उन्होंने जल्द ही राजनीतिक करियर को खत्म भी कर दिया. अमिताभ ने वर्ष 1984 में इलाहाबाद से 7वीं लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन उन्होंने तीन साल बाद ही सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. मीडिया में कई बार अमिताभ बच्चन राजनीति में आने के अपने इस फैसले को भूल बता चुके हैं.
5. किरण खैर- किरण खैर राजनीति में आने से पहले समाज सेविका की भूमिका निभाई और कई एनजीओ के लिए कैम्पेनिंग भी की. इस अभिनेत्री ने अन्ना हजारे के आंदोलन में भी हिस्सा लिया. किरण को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की एक सीट से चुनावों में उतारा जहां किरण ने भारी वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज करवाई.
6. जयाप्रदा: जयाप्रदा ने बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ फिल्में की थी. एक्ट्रेस जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है और उनका जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश के राजाहमुंडरी जिले में हुआ था. जया ने 1994 तेलुगु देशम पार्टी से अपने राजनीति करियर की शुरुआत करती है. जिसके बाद जया का चंद्रबाबू नायडू से झगड़ा हो गया और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. जया 2004 में उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट से सांसाद चुनी गई थी.
6. राज बब्बर- अभिनेता राज बब्बर ने 1989 ने जनता दल ज्वाइन किया था. जिसके बाद 1994 में राज बब्बर ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में एंट्री मारी. राज बब्बर ने 2004 में समाजवादी पार्टी से निकाल दिया. 2006 में राज बब्बर को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया. इस घटना के दो साल बाद 2008 में इन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया और 2009 में चौथी बार चुनाव लड़ा.
7. शत्रुघ्न सिन्हा- 1974 में शत्रुघ्न सिन्हा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपर्क में आए. एक्टर शत्रुघ्न के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1984 में हुई, जब उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. तब से अबतक शत्रुघ्न भाजपा में ही है.
8. गोविंदा- बॉलीवुड के राजा बाबू ने सिर्फ इंडस्ट्री में ही हाथ नहीं जमाया बल्कि 2004 में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
9. विनोद खन्ना– विनोद खन्ना ने 1997 में राजनीति की धरती पर कदम रखा. बीजेपी की दामन थाम विनोद खन्ना गुरदासपुर सीट से 4 बार लोकसभा चुनाव जीता. 2009 में विनोद खन्ना चुनाव हार गए जिसके बाद विनोद खन्ना ने कांग्रेस ज्वाइन की और एक बार फिर गुरदासपुर सीट से भारी वोटों से जीत दर्ज की.
10. जयललिता- जयललिता अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजी रामचंद्रन उर्फ एमजीआर की शिष्या रही हैं. द्रमुक पार्टी के टूटने के बाद एमजीआर ने अपनी अलग पार्टी बनाई. वर्ष 1983 में एमजीआर ने जयललिता को पार्टी का सचिव नियुक्त किया और राज्यसभा के लिए मनोनित किया. जयललिता पहली बार साल 1991 में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं.
जानिए क्या है कमल हासन की राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मय्यम का मतलब?
मक्कल नीथि मय्यम होगा कमल हासन की पार्टी का नाम, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हुई लॉन्च
चीन और ताइवान में शूट होगा कमल हसन की फिल्म इंडियन का सीक्वल
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…