September 25, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan की नातिन को भाया भोपाल! सड़क किनारे कटवाए बाल,खाई चाट

Amitabh Bachchan की नातिन को भाया भोपाल! सड़क किनारे कटवाए बाल,खाई चाट

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 1, 2022, 5:07 pm IST

नई दिल्ली : ना सिर्फ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सुर्खियों में रहते हैं बल्कि उनका परिवार भी चर्चा से घिरा रहता है. अब चाहे बच्चन परिवार के ये सदस्य फिल्मों से जुड़े हों या न हों. वह अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. इन्हीं में से एक हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली जो अपने अलग अंदाज़ से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों नव्या भोपाल पहुंची हैं. जहां से उन्होंने कुछ खास फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किए हैं. इनमें उनका अलग ही लुक देखने को मिल रहा है.

सिंपल लुक में आईं नज़र

तस्वीरों से साफ़ है कि नव्या अपना भोपाल वेकेशन खूब एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बिना मेकअप बेहद सिंपल अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें भोपाल की गलियों में घूमते और मार्किट का मजा लेते देखा जा सकता है. अपने सोशल मीडिया पर नव्या ने मार्केट तक की ग्लिम्प्स शेयर किए हैं. इससे उनका सिंपल अंदाज़ फैंस और यूज़र के सामने आया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

भोपाल में हैं नव्या

तस्वीरों की बात करें तो एक फोटो में नव्या सड़क किनारे खड़े होकर चाट खा रही हैं. एक और फोटो में नव्या सड़क किनारे किसी महिला से हेयरकट करवा रही हैं. अन्य तस्वीरों में उन्होंने बाजार और चाट की दूकान की झलक शेयर की है.

सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर आरहे हैं जहां सभी नव्या की सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘नव्या आप बहुत रियल लगते हो, ऐसे ही अच्छा काम करते रहो।’ एक अन्य यूज़र ने उनकी इस पोस्ट के नीचे लिखा, ‘ऐसे होते हैं जमीन से जुड़े लोग।’ बता दें, नव्या को काफी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. वह सिनेमा जगत से दूर ही रहती हैं. वह अमिताभ बच्चन और बच्चन परिवार के दूसरे सदस्यों से अलग परिवार का बिज़नेस संभाल रही हैं.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Tags