Advertisement

नेशनल टीवी पर अभिषेक ने ऐसा क्या कहा? फूट-फूटकर रोने लगे Amitabh bachchan

नई दिल्ली : यह बच्चन परिवार के लिए काफी खास साल रहा है. जहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 80 साल के हो गए. इस मौके पर पूरे देश ने उनका जन्मदिन मनाया. अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी उनका जन्मदिन बेहद ख़ास तरीके से मनाया गया. जहां शो में […]

Advertisement
नेशनल टीवी पर अभिषेक ने ऐसा क्या कहा? फूट-फूटकर रोने लगे Amitabh bachchan
  • October 12, 2022 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : यह बच्चन परिवार के लिए काफी खास साल रहा है. जहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 80 साल के हो गए. इस मौके पर पूरे देश ने उनका जन्मदिन मनाया. अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी उनका जन्मदिन बेहद ख़ास तरीके से मनाया गया. जहां शो में पत्नी जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आए थे. इस दौरान बिग बी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें नम आँखों के साथ देखा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि बिग बी अभिषेक बच्चन की किस स्पीच पर भावुक हुए थे.

क्या बोले अभिषेक बच्चं?

अभिषेक ने पिता के लिए लिखी इस स्पीच को पढ़ा जो कुछ इस तरह से थी- “आपका बेड मेरा प्लेग्राउंड रहा मैं खिलौनों के लिए आपसे लड़ता भी था और अपनी बात मनवाने के लिए आपके सामने जमीन पर लेट तक जाता था. याद है पा? जब आप भीड़ में अपनी उंगली मेरी तरफ बढ़ाते थे? जब भी मैं बीमार हुआ करता था तब मुझे आप डांटते थे. आपने हमेशा अपनी बाहें ही नहीं बल्कि अपना दिल भी मेरे लिए खोला. हालांकि आप मुझे पैंपर भी करते रहे. मैं अभी भी जानता हूं कि आप श्वेता दी को ज्यादा प्यार करते हो.

उनकी इस स्पीच में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी कुछ यादें भी थी. जिसमें वह बताते हैं कि कैसे अमिताभ बास्केटबॉल मैच के दौरान उन्हें चीयरअप करते थे. जूनियर बच्चन आगे कहते हैं, मैं जानता हूं की बचपन में मैं काफी शरारती था लेकिन जब मैं 7 महीने का था तो सबसे पहला शब्द मैंने पा ही कहा था. बास्केटबॉल मैच के दौरान मैं जब मुश्किल में होता तो आप अपना सारा काम छोड़कर मेरा हौसला बढ़ाने आते थे. आप वो पहले इंसान थे जिसने मेरे अंदर के एक्टर को पहचाना और मेरे सपनों को पंख दिए.

पिता की सबसे बड़ी लाइफलाइन

अभिषेक ने बिग बी के जन्मदिन पर गिफ्ट का ज़िक्र करते हुए कहा- मैं नहीं जानता कि आपके 80वें जन्मदिन पर मैं आपको क्या गिफ्ट करूं. लेकिन आज मैं आपसे एक वादा जरूर कर सकता हूं कि जीवन के खेल में जब-जब दुख आपको सताएगा तब-तब आपका ये बेटा आपकी सबसे बड़ी लाइफलाइन बन जाएगा. आई लव यू.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement