Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, कल्कि का पोस्टर जारी

अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, कल्कि का पोस्टर जारी

नई दिल्ली। हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर कल्कि 2898 एडी फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन का अनदेखा और अनोखा अवतार देखने को मिला है। फैंस अमिताभ का लुक देख के काफी उत्साहित हो गए हैं। इतना ही […]

Advertisement
amitabh bachchan
  • October 11, 2023 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर कल्कि 2898 एडी फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन का अनदेखा और अनोखा अवतार देखने को मिला है। फैंस अमिताभ का लुक देख के काफी उत्साहित हो गए हैं। इतना ही नहीं, वे फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फिल्म की कहानी तक का भी अनुमान लगाने लगे हैं। आइए अब जानते हैं कि अमिताभ के इस नए लुक पर क्या बोल रही हैं पब्लिक |

फैंस ने कमेंट करके लगाया लुक का अनुमान

बता दें कि कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है , “आपकी यात्रा और आपकी महानता का गवाह बनना सम्मान की बात है। जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर टीम कल्कि 2898 एडी।” अब फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर अमिताभ बच्चन के किरदार का अंदाजा लगा रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अरे ये तो अश्वत्थामा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अच्छा तो अश्वत्थामा कल्कि को ट्रेन करेगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘अब इंतजार नहीं हो रहा है। फिल्म को जल्दी रिलीज करो।’ चौथे ने लिखा, ‘इसे कहते हैं न पोस्टर।’ पांचवें ने लिखा, ‘अच्छा तो फिल्म में कल्कि और अश्वत्थामा की दिखाई जाएगी।’

2024 में रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी

दरअसल, ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन के अलावा इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। 600 करोड़ रुपये के बजट में बन रही ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा हैं कि ये माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म साबित होगी। इस फिल्म को 2 भागों में रिलीज किया जाएगा।

Advertisement