Amitabh Bachchan Emraan Hashmi Movie Chehre: अमिताभ बच्चन - इमरान हाशमी ने फिल्म चेहरे की शूटिंग कर दी है. निर्देशक आनंद पंडित इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट की निर्देशन इस फिल्म का निर्माण हो रहा है. 21 फरवरी को ये फिल्म रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की अगली फिल्म चेहरे की आज से शूटिंग शुरु हो चुकी है. इससे पहले इस फिल्म का टाइटल भी तय नहीं हुआ था सिर्फ खबरें थी ये फिल्मी सितारें एक साथ काम करेंगे. निर्देशक आनंद पंडित इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट की निर्देशन में यह फिल्म बन रही है. 21 फरवरी को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ने अभी तक किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है. फिल्म चेहरे इनकी पहली फिल्म होगी. इस फिल्म की स्टोरी क्या होगी इस बात की भी कोर्ई जानकारी नहीं आई है. अंदजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में अलग-अलग चेहरे आपको देखने को मिलेंगे. वही इस बात भी कोई जानकारी नहीं आई है कि इस फिल्म में कौन एक्ट्रेस नजर आएगी.
Anand Pandit’s Amitabh Bachchan – Emraan Hashmi starrer titled #Chehre… Filming begins today… Directed by Rumi Jafry… Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd… 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/zoMCyPRqgT
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 10, 2019
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. हाल ही में आमिताभ बच्चन फिल्म बदला में नजर आए थे. इस फिल्म में इनके साथ तापसी पन्नू नजर आईं थी. इस फिल्म ने बॉक्स पर जमकर कमाई तो नहीं की थी, लेकिन फिल्म पिंक के बाद बदला में तापसी और तापसी की जोड़ी को पसंद किया गया.
https://www.instagram.com/p/BwGgRECBPqD/
इमरान हाशमी फिल्म पिछले दिनों फिल्म चीट इंडिया में नजर आए थे. इस फिल्म इमरान की छवि सीरियल किसर से हटकर देखने को मिली हालांकि बॉक्स पर यह फिल्म अपना असर नहीं दिखा पाई लेकिन इनकी एक्टिंग को फैन्स ने काफी पसंद किया. हमरान की बॉलीवुड में छवि सीरियल किसर के ना से है क्योंकि उन्होंने इस शुरुआत में फिल्म आशिक बनाया, मर्डर जैसी फिल्मों में काम किया था. सभी फिल्मों में वह अपनी को-स्टार को स्मूच करती हुई नजर आते हैं. फिल्म हमारी अधुरी कहानी के बाद से इमरान की अलग छवि बनना शुरु हुआ.
https://www.instagram.com/p/BwcFxRHBDNZ/
वर्तमान में अमिताभ के सात इमरान का काम करना उनकी सीरियल किसर की छवि को धूमिल कर सकता है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद तय होगा की ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितनी हिट हो पाती है.