Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amitabh Bachchan Emraan Hashmi Film: अमिताभ बच्चन संग पहली बार फिल्मी पर्दे पर बनेगी इमरान हाशमी की जोड़ी, थ्रिलर स्टोरी की अगले महीने से शुरू करेंगे शूटिंग

Amitabh Bachchan Emraan Hashmi Film: अमिताभ बच्चन संग पहली बार फिल्मी पर्दे पर बनेगी इमरान हाशमी की जोड़ी, थ्रिलर स्टोरी की अगले महीने से शुरू करेंगे शूटिंग

Amitabh Bachchan Emraan Hashmi Film: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ आपको देखने को मिलेंगे. ये दोनों एक साथ एक थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने मई से शुरु हो जाएगी वही इसकी रिलीज डेट भी अगले साल 2020 में 12 फरवरी तय की गई है, लेकिन अभी तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है.

Advertisement
Amitabh Bachchan Emraan Hashmi Film
  • April 11, 2019 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी एक साथ थ्रिलर मिस्ट्री  फिल्म में पहली बार  नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन रुमी जाफरी करेंगे. अगले महिने मई से इस फिल्म की शूटिंग शुरु होगी हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है. अगले साल 12 फरवरी 2020 को यह फिल्म रिलीज होगी. बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और सीरियल किसर की को एक साथ फिल्मी पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. इन दोनों ही फिल्मी फिल्मी सितारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं ऐसे में इनके साथ काम करने पर पर इनकी फिल्म की कमाई पर भी अच्छा असर पड़ सकता है. 

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की बॉलीवुड में लास्ट फिल्म की बात करें तो बिग बिग की लास्ट फिल्म बदला थी. इस  फिल्म में इनके साथ तापसी पन्नू नजर आई थी. महिला दिवस के अवसर पर यह फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई तो नहीं की, लेकिन इस फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रहा. वही इमरान की लास्ट फिल्म चीट इंडिया थी. इस फिल्म में इनका अलग अवतार देखने को मिला. इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला असर रहा. 

अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में सभी प्रकार की फिल्मों  में काम किया हुआ है. एंग्री मैन से लेकर रोमांटिक हीरो तक का सफर में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. यही वजह है कि आज उनको थोडी सी भी चोट आने पर सभी लोग उनकी अच्छी सेहत की कामना करने लगते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BwGfa7xjNcu/

वहीं अगर इमरान हाशमी की बात करें तो बॉलीवुड में सबसे  पहले उन्होंने ऑफ कैमरा काम किया. इसके बाद धीरे-धीरे वह कैमरा के सामने आए. अपनी ज्यादातर फिल्मों में वह किस करते हुए ही नजर आते थे जिसके चलते उन्हेें सीरियल किसर के नाम से पहचान मिली, लेकिन काफी सालों से वह अपनी इस इमेज से निकलने की पूरी कोशिश कर रहें हैं. 

https://www.instagram.com/p/BswveqsjnHY/

अमिताभ बच्चन और इमरान सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहते हैं आए दिन वह अपने क्रियाकलाप की फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Neha Sharma Bikini Video Photo: नेहा शर्मा ने बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल में लगाई आग, सेक्सी वीडियो में देखें दिलकश अदाएं

Vidya Balan to play Indira Gandhi: इंदिरा गांधी की बायोपिक बनाने की तैयारी, विद्या बालन निभाएंगी पूर्व पीएम का किरदार

Tags

Advertisement