नई दिल्ली: बॉलीवुड की हसीना ऐश्वर्या राय पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को अनुचित कमेंट करना पड़ा भारी। इस बात के लिए क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। जिसके चलते उन्होंने ऐश्वर्या राय से माफी मांगनी। बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने माफी मांगते हुए कहा- मुझे माफ कर दीजियेगा, मैं बोलना कुछ और चाहता था और गलती से मेरे मुंह से ऐश्वर्या राय का नाम निकल गया। वहीं दूसरे तरफ अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया सामने आई।
बता दें कि इस मामले में अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इसमें इन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाते हुए लिखा है कि, ‘इसका मतलब तो छपे हुए पन्ने पर लिखित वाक्यों से कहीं ज्यादा है…’ दरअसल इस ट्वीट में उन्होंने किसी को भी मेंशन नहीं किया है, लेकिन उनके यूजर्स का मानना है कि ये ट्वीट अब्दुल रज्जाक के लिए ही है। हांलाकि इस पर अभी तक ऐश्वर्या राय की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।
क्रिकेटर अब्दुल ने वर्ल्ड कप-2023 में पाकिस्तान की टीम के खराब परफॉर्मेंस पर टिप्पणी की थी। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लेते हुए उन्होंने कहा था कि
आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे क्यूंकि अगर आप ये सोचते हैं कि ऐश्वर्या से शादी करने से अच्छे और नेक बच्चे पैदा होंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं। इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया था और नेटिजन्स ने काफी ट्रोल भी किया।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली के बीच विवाद की बातें भी सामने आ रही थीं, लेकिन अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट उन खबरों पर विराम लगा सकता है।
यह भी पढ़े: Stars Spotted In Wankhede Stadium: बॉलीवुड के कई सितारे टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…