मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर लाखों फैन्स हैं. अमिताभ बच्चन हमेशा ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही अपने बेटे अभिषेक बच्चन की एक फोटो को लेकर एक ऐसा ट्ववीट किया जिसमें की गई अपनी गलती का एहसास उन्हें थोड़ी देर बाद हुआ. इतना ही नहीं अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत नया ट्वट कर अपनी गलती बताते हुए इसे सही किया.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने 31 जनवरी को अपने ट्विटर पेज पर अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन हाथ में तिरंगा थामें नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुअ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा था कि वाघा बॉर्डर पर अभिषेक… जय हिंद… भारत माता की जय. अमिताभ बच्चन ने आगे यह भी लिखा कि अभिषेक बताया कि ये उनके लिए एक महान क्षण था, महान देशभक्ति, हमारे राष्ट्रीय झंडे पर गर्व… इसके अलावा अमिताभ ने आगे लिखा कि मैंने गार्ड सेरेमनी के लिए अपनी आवाज दी है.
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कुछ ही देर में फैन्स के काफी लाइक आ चुके थे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही अमिताभ बच्चन ने एक ओर ट्वीट किया. इस ट्वीट में बिग बी ने अपनी गलती को सुधारते हुए लिखा था कि करेक्शन… अभिषेक बच्चन राष्ट्रीय झंडे के साथ तस्वीर में नजर आ रहे हैं. यह फोटो अटारी बॉर्डर की है, वाघा बॉर्डर पाकिस्तान की ओर है.
अमिताभ बच्चन ने इरफान खान की Blackमेल की करी तारीफ, ट्वीट कर कही यह बात
चिरंजीवी के साथ तेलगु फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर शेयर की पहली झलक
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…