नई दिल्ली : भारत का बच्चा-बच्चा, युवा और बुज़ुर्ग भी अमिताभ बच्चन को जानता है. इसी कारण उन्हें सदी के महानायक की संज्ञा दी गई है. अपनी 80 साल की उम्र और 52 साल के करियर में उन्होंने पूरे देश पर वो छाप छोड़ी है जिसे सदियों तक मिटाया या भुलाया नहीं जा सकता है. इस साल अमिताभ बच्चन अपने 80 साल पूरे कर रहे हैं तो इसी ख़ुशी में आइए आज आपको बिग बी के बचपन से मिलवाते हैं.
बिग बी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था. अमिताभ बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन ने अपना बचपन यहीं बिताया. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन प्रख्यात कवि थे, साथ ही बच्चन साहब इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता भी थे. उनकी माता का नाम तेजी बच्चन था जिनके व्यवहार ने अमिताभ बच्चन के बचपन पर गहरी छाप छोड़ी.
बालीवुड के महानायक, द लिविंग लेजेंड अमिताभ बच्चन और प्रयागराज का जो नाता है वो सिनेमा और बच्चन का भी नहीं है. प्रयागराज में जन्में अमिताभ और उनके भाई ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्रख्यात बॉयज हाई स्कूल से ली. इन्हीं गलियों में उन्होंने साइकल की सवारी की और अपना बचपन बिताया. वह अक्सर प्रयागराज को याद करते दिखाई देते हैं. समय-समय पर वह कई मंचों के माध्यम से अपने शहर लौटते रहे.
अपने माता-पिता से उनका बहुत करीब का नाता था. वह सोशल मीडिया से लेकर अपनी कविताओं में तक अपने पिता और माता को याद करते दिखाई देते हैं. अमिताभ का बचपन भी बहुत ही दिलचस्प और रंगीन रहा. दूर-दूर तक विदेशों में भी अपने अभिनय से डंका बजा चुके एंग्री यंग मैन एक समय में पतले-दुबले से इंसान हुआ करते थे. उन्हें कभी फिल्मों में काम ही नहीं करना था. वह तो ऑल इंडिया रेडियो में काम करना चाहते थे. लेकिन उन्हें उनकी भारी आवाज़ की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. आज उनका वो मुकाम है जो शायद आकाशवाणी उन्हें कभी नहीं दे पाता.
Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…